यूपी न्यूज
चंदौली : चार पहिया वाहन से बच्चों के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, अफवाह निकली सूचना,,,।
एजेंसी डेस्क : यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दो बच्चों के अपहरण की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों से पड़ताल की तो सूचना फर्जी निकली। ग्रामीणों से पूछताछ के बीच ही बच्चे वापस आ गए।इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव शनिवार सुबह कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। तभी वहां चार पहिया वाहन आकर रुकी। इस दौरान दो बच्चे सत्यम प्रजापति (9) और अंकित यादव (8) खेलते-खेलते वाहन के पीछे दूसरे रास्ते पर चले गए। थोड़ी देर बाद चालक भी वाहन लेकर चला गया। इतने में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया कि वाहने वाले सत्यम और अंकित को उठा ले गए।
देखते ही देखते गांव में हो-हल्ला मच गया। आननफानन सूचना पुलिस की दी गई। बच्चों के अपहरण की सूचना पर बलुआ थाने की पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस चारों तरफ से नाकेबंदी करने में जुट गई। वहीं बलुआ थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों से पूछताछ कर ही रहे थे कि गायब हुए खेलते- खेलते पहुंच गए। दोनों बच्चों का बयान लेकर पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी। फर्जी सूचना देने पर पुलिस ने ग्रामीणों को फटकारा।