Headlines
Loading...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच, शुभमन गिल का दोहरा शतक पूरा ,,,। भारत में न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया,,,।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच, शुभमन गिल का दोहरा शतक पूरा ,,,। भारत में न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

NZ vs IND 1st ODI Shubman Gill’s 200 complete : नई दिल्ली। आज क्रिकेट का महामुकाबला हो रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 18 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है।इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस प्रकार है,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

NZ vs IND 1st ODI Shubman Gill’s century complete : टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट तो जल्दी गंवा दिए है। लेकिन ओपनर के तौर पर शुभमन गिल डट कर खडे रहे है। तो अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपना शतक पूरा किया। गिल ने अपनी पारी में 02 छक्के और 14 चौके जडे। गिल ने 87 गेंदों पर शतक पूरा किया।

48वे ओवर में शुभ्मन गिल के 2 छक्कों की मदद से15रन आए।

Published from Blogger Prime Android App

49वे ओवर में3 लगातार छक्कों की मदद से सुभमन गिल ने 145 बॉल पर अपने 200 रन बनाए। इस प्रकार इस ओवर में 21रन बने, और भारत का स्कोर 7 विकेट पर 339 रन रहा । 

अब 50 वे और अंतिम ओवर में पहली बॉल पर छक्का और दूसरी वालों को टेलर के हाथों में सुभमन गिल खेल बैठे और अपना विकेट गंवा दिया, इस प्रकार पारी के 208 रन 148 बाल पर बनाकर आठवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 

अब 9वे विकेट के रूप में मोहम्मद शमी आए और 2 रन बनाकर व कुलदीप यादव 5 रन बनाकर नॉट आउट लौटे इस प्रकार भारत का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का रहा न्यूजीलैंड को यह मैच जीतने के लिए 350 रन बनाने हैं।

भारत का कंप्लीट स्कोर कार्ड इस प्रकार रहा,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App