Headlines
Loading...
कांग्रेस नेता अजय राय बोले- दूसरा जोशीमठ न बन जाए काशी, खतरे में है बनारस की घाट,,,।

कांग्रेस नेता अजय राय बोले- दूसरा जोशीमठ न बन जाए काशी, खतरे में है बनारस की घाट,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। काशी के घाट इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

बनारस के एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि गंगा के पूर्वी छोर पर बालू के टीलों के कारण नदी का दबाव घाटों की ओर है।इससे कई घाटों के नीचे कटान हो गया है। घाटों के दरकने के साथ उसके बैठने का खतरा भी बढ़ा है‌। वही इस दावे को साबित करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में बकायदा कांग्रेस द्वारा वाराणसी के अंदर के घाटों को दिखाया गया है, और बनारस में फैली अव्यवस्थाओं पर भी कांग्रेसपार्टी के लोगों ने सवालिया निशान खड़ा किया है।

एक्सपर्ट ने दरारों के पीछे बताई ये वजह,,,,,,,

गंगा पर रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी ने बताया कि गंगा के दूसरे छोर पर हुई गतिविधियों से बालू के टीले ने घाटों को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। बालू के टीलों की वजह से गंगा का दबाव शहर के तरफ बढ़ गया था। इस वजह से घाट के नीचे मिट्टियों का कटान बढ़ गया और यही कारण है कि घाटों पर दरार आने शुरू हो गए थी।पूर्व में कुछ घाटों के रिपेयरिंग भी हुई थी। एक्सपर्ट ने बताया कि वर्तमान में कितने घाटों पर पुनः एक बार दरार आने शुरू हो गए हैं यह एक शोध का विषय है। इस पर सर्वे किए जाने की आवश्यकता है तभी पता चल पाएगा कि मौजूदा समय में बनारस के कितने घाटों पर दरार आ रही है।

Published from Blogger Prime Android App

कांग्रेस नेता बोले- दूसरा जोशीमठ बन जाएगा काशी,,,,,,,

कांग्रेस प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मौजूदा समय में बनारस के घाटों पर दरार देखने को मिल रहा है, अगर इन दरारों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही नहीं की गई तो दूसरा जोशीमठ काशी होगा। पूर्व में कांग्रेस के इन्हीं पदाधिकारियों ने काशी के इन घाटों पर पदयात्रा करते हुए घाटों पर फैली अव्यवस्था को मीडिया के सामने रखा था आज बकायदा कांग्रेसकेपदाधिकारियों ने पोस्टर जारी करते हुए घाटों पर फैली अव्यवस्था को पोस्टर के द्वारा दिखाया और कहा कि इसे हम काशी में चस्पा करेंगे। जिससे काशीवासी सरकार के कार्यों को जान सके।