Headlines
Loading...
जौनपुर : पीडब्ल्यूडी की खुली पोल : सीवर लाइन बिछाने के बाद बनी सड़क धंसी,,,।

जौनपुर : पीडब्ल्यूडी की खुली पोल : सीवर लाइन बिछाने के बाद बनी सड़क धंसी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,जौंनपुर)। शहर में सीवर लाइन बिछाने के बाद मानक के अनुसार सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

इससे सड़कों पर जगह-जगह गड्ढें हो गए है। किला रोड पर एकत सड़क गहरी 20 मीटर के दायरे में धंस गई है। बीते माह किला से सिपाह तक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खोदाई कर दी गई थी,फिर उस पर सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत नहीं कराई गई है। 

एक माह बाद मानिक चौक पर अंबर होटल के नीचे करीब 20 मीटर के दायरे में सड़क धंस गई है। जिससे लोगों की आवागमन में परेशानी व जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रहता है।

राहगीर दिनेश कुमार, राजेश गुप्ता,विजय केसरी,विमलतिवारी आदि लोगों ने संबंधित अधिका रियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। कहा है कि जल्द सड़कों का मरम्मत नहीं हुआ तो कभी भी हादसा हो सकता है। इस बाबत जल निगम के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह ने बताया कि जल्द ही सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी।