यूपी न्यूज
ज्ञानवापी मामला : मंजू व्यास को सता रहा हमले का डर, जानिए वजह,,,।
एजेंसी डेस्क : यूपी में वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष से पांच वादी महिलाओं में से एक मंजू व्यास को हमले का डर सता रहा है।
उनका कहना है कि अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए वाराणसी पुलिस जिम्मेदार होगी।
दफ्तरों के चक्कर काट रहीं मंजू व्यास,,,,,,,
गौरतलब है कि इस केस में हिंदू पक्ष से पांच वादी महिलाओं में से 4 स्थानीय को पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। करीब एक महीने पहले पुलिस ने सुरक्षा हटा ली, जिसके चलते इन दिनों मंजू व्यास पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं।
30 दिसंबर 2022 को हटाई गई सुरक्षा,,,,,,,
इस बारे में मंजू व्यास का कहना है कि 30 दिसंबर 2022 को उनकी सुरक्षा हटा दी गई, जबकि इस केस में अन्य सभी वादी महिलाओं की सुरक्षा बनी हुई है. इतना ही नहीं वकीलों की भी सुरक्षा बनी हुई है. मंजू ने कहा, "मैं लगातार सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधिकारियों के यहां चक्कर काट रही हूं, लेकिन अभी तक वापस सुरक्षा नहीं मिली है।"
खुद पर हमले की आशंका जताई
मंजू व्यास ने खुद पर हमले को लेकर आशंका भी जताई है और बताया कि जिस जगह उनका मकान है, उसी के नजदीक एक मस्जिद भी है. अक्सर अल्पसंख्यक लोगों का उनके इलाके से होकर आना-जाना होता है. लिहाजा उनके साथ अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो उसके लिए वाराणसी पुलिस जिम्मेदार होगी.