महात्मा गांधी पुण्यतिथि
राष्ट्रपति,पीएम मोदी,अमित शाह,सीएम योगी सहित कई नेताओं ने गांधी जी के पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि,,,।

आज 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई मंत्रियों द्वारा महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पितकीगई। 
वही उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।भारत सहित दुनिया के 15 देश अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए शहीद दिवस मनाते हैं, और भारत में शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता, गौरव, कल्याण और प्रगति के लिए लड़ने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।
30 जनवरी 1948 को की गई थी महात्मा गांधी की हत्या,,,,,,,

भारतीय इतिहास में 30 जनवरी के दिन को एक बहुत ही दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है। दरअसल 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
23 मार्च से क्यों अलग है यह शहीद दिवस,,,,,,,

अक्सर लोगों के मन में ये विचार आ रहा है कि आखिर 23 मार्च को भी तो शहीद दिवस मनाया जाता है, और वह 30 जनवरी से आखिर कैसे अलग हैं। तो आपको बता कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी, वहीं 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी, इसलिए इन अमर शहीदों की याद में 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है।
कैसे मनाया जाता है शहीद दिवस,,,,,,,
