Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा पार रेती पर गूंजा भक्काटे, जमकर हुई पतंगबाजी,,,।

वाराणसी : गंगा पार रेती पर गूंजा भक्काटे, जमकर हुई पतंगबाजी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : काशी गुजराती समाज की ओर से रविवार को गंगा पार रेती पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

उत्तरायण संस्कृति की परंपरा को बनाए रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में समाज के युवक, युवतियों और बच्चों ने जमकर पतंगबाजी की।रेत पर भक्काटे की आवाज गूंजती रही। 

महोत्सव में शामिल होने गुजराती समाज के लगभग 1500 लोग गंगा पार रेत पर पहुंचे। समाज के लोगों ने पतंगबाजी का आनंद लिया। ऊंट सवारी, क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

महिलाओं और पुरुषों के बीच सेल्फी प्रतियोगिता हुई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सुनीता, साधना,एकता, मीनाक्षी आदि ने म्यूजिकल चेयर, हाउजी गेम खेला। उत्तरायण पर्व के परंपरागत खाद्य सामग्री तिल-गुड़, उंदीया, मूंगफली के साथ ही दाल-बाटी, चूड़ा-मटर का स्वाद चखा।

इसके बाद समाज के सदस्यों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली। अध्यक्ष अनिल शास्त्री ने चीनी मंझे का प्रयोग न करने की अपील की। इस दौरान रोशन गुजराती, दिनेश बजाज, विशाल पारिख, नीरज पारिख आदि मौजूद रहे।