Headlines
Loading...
अयोध्या के तीन लुटेरों समेत चार बदमाश गिरफ्तार,,,।

अयोध्या के तीन लुटेरों समेत चार बदमाश गिरफ्तार,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (अयोध्या,ब्यूरो),। कूरेभार थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर लूट हुई थी। 

Published from Blogger Prime Android App

इस मामले में गुरुवार को चार लुटेरों को स्वॉट और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया।लुटेरों के पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस, एक खोखा, दो तमंचा, दो जिन्दा करातूस व लूट के कुछ रुपये बरामद हैं।

बंधन बैक के आरओ जयकरन कुमार निवासी अकतैइया, देवा बाराबंकी थाना कूरेभार क्षेत्र के पटना सैदखानपुर में कलेक्शन करने आये थे। कलेक्शन से 23,200 रु मिला था । रुपए लेकर जाते समय गांव से बाहर कुछ दूरी पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश उनका बैग छीन कर भाग गये थे। 

आज पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना करने वाले अपराधी दो मोटर साइकिल से असलहों के साथ किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने बेरुआगंज मार्ग से आने वाले हैं। पुलिस टीम को मुसहरनचना गांव के पास मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आते दिखायी दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो बाइक घुमाकर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए सभी को दबोच लिया। 

पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान दीपक यादव पुत्र शिवबहादुर यादव निवासी खोधूपुर थाना हैदरगंज, संदीप सिंह पुत्र कमल कुमार निवासी गरौली थाना हैदरगंज, नितेश सिंह पुत्र स्व. ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी मनउपुर हैदरगंज अयोध्या व आकाश वर्मा उर्फ ओम वर्मा निवासी पटना सैदखानपुर थाना कूरेभार के रूप में हुई है। 

लुटेरों ने बताया कि कुछ दिन पहले पिछले सोमवार को बन्धन बैक का कर्मचारी जो समूह का पैसा इकट्ठा करने अकेले बाइक से पटना सैदखानपुर गांव में जाता है को लूटने के लिए रैकी किये थे।