Headlines
Loading...
भारत-श्रीलंका वनडे को लेकर असम सरकार का बड़ा फैसला, गुवाहाटी में झूम उठेंगे फैंस,,,।

भारत-श्रीलंका वनडे को लेकर असम सरकार का बड़ा फैसला, गुवाहाटी में झूम उठेंगे फैंस,,,।




एजेंसी खेल डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा।


इस मुकाबले के लिए असम की क्रिकेट एसोसिएशन और वहां की सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है.असम सरकार ने तो मुकाबले को लेकर बड़ा फैसला किया है, जो यकीनन फैंस को झूमा देने वाला है. अब फैंस तभी झूम सकते हैं जब या तो स्टेडियम में एंट्री फ्री हो या फिर मैच वाले दिन पर छुट्टी की घोषणा की गई हो. असम सरकार ने भी कुछ ऐसा ही बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर खेला जाने वाला मैच बेहद खास है. ये इस मैदान पर खेला जाने वाले दूसरा वनडे इंटरनेशनल होगा. इससे पहले 2018 में यहां पहला वनडे खेला गया था. साफ है कि 4 साल बाद गुवाहाटी के बारसापारा पर फिर से वनडे मैच होने जा रहा है. और, ऐसे में इसे दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाने में कोई कमी ना रह जाए, असम सरकार ने खुद इसका खास ख्याल रखा है।


IND vs SL वनडे को लेकर हाफ डे की छुट्टी,,,,,,,

अब जरा असम सरकार के उस बड़े फैसले के बारे में भी जान लीजिए, जो उन्होंने इस मैच को लेकर लिया है  "द गुवाहाटी टाइम्स" के मुताबिक असम सरकार ने मैच वाले दिन यानी 10 जनवरी को हाफ डे की छुट्टी की घोषणा की है। हालांकि, इस छुट्टी का ऐलान सिर्फ कामरुप जिले के लिए किया गया है, जहां बारसापारा स्टेडियम स्थित है। सरकार के इस ऐलान के बाद कामरुप जिले में मैच के दिन दोपहर 1 बजे के बाद सारे शिक्षण संस्थान और कार्यस्थल बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने खुद लिया तैयारियों का जायजा,,,,,,,


हाफ डे की छुट्टी का ऐलान करने से पहले असम के चीफ मिनिस्टर हेमंत बिस्वा शर्मा ने बारसापारा स्टेडियम का खुद से निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पूरे इंतजाम पर असम क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों से भी बात की।इससे पहले गुवाहाटी पुलिस की ओर से मैच वाले दिन के लिए ट्रैफिक नियमों को लेकर खास गाइडलाइन भी 7 जनवरी को ही जारी की जा चुकी है।


मैच हो दमदार तो हाफ डे की छुट्टी का मजा डबल,,,,,,,

भारत- श्रीलंका वनडे को लेकर गुवाहाटी कितना उत्साहित है, इसका अंदाजा वहां लगे रोहित शर्मा और विराट कोहली के बड़े बड़े पोस्टर और होर्डिंग को देख कर पता चलता है, इन तैयारियों के बाद उम्मीद यही की जानी चाहिए कि गुवाहाटी में अब मुकाबला भी दमदार हो। यहां खेला पिछला वनडे हाई स्कोरिंग यानी रनों से भरा रहा था. रोहित-विराट ने तब शतक जड़े थे. फैंस को इस बार रोहित-विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव के तेवर देखने की भी इच्छा होगी। अगर ऐसा होता है तो फिर सरकार की ओर से मिली हाफ डे की छुट्टी का मजा भी दुगुना बढ़ जाएगा।