यूपी न्यूज
वाराणसी से चंदौली का सफर होगा और आसान, चंद्रा चौराहे पर बनेगा आरओबी,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वाराणसी और चंदौली के बीच का सफर सहज बनाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाएगा।
यह आरओबी चंद्रा चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग पर 150.96 करोड़ रुपए से बनाया जाना है।यह 800 मीटर लंबा होगा। राजकीय सेतु निगम ने सर्वे कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई है। चंद्रा चौराहे से बलुआ घाट मार्ग स्थित चौराहे के पास आरओबी बनने पर ट्रैफिक बेहद सुगम हो जाएगा। फिलहाल रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर वाहन सवारों एवं पैदल राहगीरों को परेशानी होती है।
आरओबी बनने से सड़क हादसों में भी कमी आएगी। जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर शासन को जल्द भेजा जाएगा। सेतु निगम सर्वे कर रेलवे बोर्ड, राजस्व और वन विभाग से आपत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) मांगा है। बता दें जिले में कई आरओबी हैं, जो 24 घंटे में 8-10 घंटे बंद रहते हैं। इस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।
इन जगहों पर भी बन सकता है आरओबी,,,,,,,
राजकीय सेतु निगम ने जंसा-रामेश्वर मार्ग समपार नंबर 13, बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग कादीपुर स्टेशन के करीब समपार नंबर 12 सी और वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर मिल्की चक में समपार नंबर 10 ए पर भी रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्तावमुख्यालय को भेजा गया है,बता देंवाराणसी से चंदौली के लिए राजघाट पुल, सामने घाट, बलुआ घाट और चंद्रावती में पीपापुल बना हुआ है। बलुआ घाट से चंदौली के चकिया, धानापुर, सकलडीहा समेत कई इलाके के लोग आवागमन करते हैं। ऐसे ही वाराणसी के सारनाथ, मुनारी, चोलापुर आदि इलाके के लोग चंदौली आते हैं। चंद्रा चौराहे पर आरओबी बनने से इन सभी इलाकों के हजारों लोगों को हर दिन सहूलियत होगी।
राजघाट-रामनगर फोरलेन सड़क की बनी डिजाइन,,,,,,
वाराणसी में गंगा नदी पार रेती पर राजघाट से रामनगर तक फोरलेन सड़क एवं सिग्नेचर ब्रिज बनाने के लिए डिजाइन तैयार कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग ने निजी एजेंसी से यह डिजाइन बनवाई है। गंगा नदी किनारे आकर्षक जेटी के साथ सिग्नेचर ब्रिज और हेलीपैड की डिजाइन बनी है। हालांकि अभी डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यह फोरलेन सड़क 8.15 किलोमीटर लंबी होगी। यह प्रोजेक्ट 2372 करोड़ रुपए से पूरा होगा। इस फोरलेन सड़क पर हरियाली का खास ख्याल रखा जाएगा। सड़क किनारे रंग-बिरंगे पौधे लगाए जाएंगे।