Headlines
Loading...
वाराणसी : फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसा,,,।

वाराणसी : फॉल्ट ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत, एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी में बिजली विभाग के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से सारनाथ में संविदा लाइनमैन की जान चली गई। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं सिगरा क्षेत्र में एक बिजली कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। पांडेयपुर की एक अन्य घटना में दो गायों की भी मौत हो गई।पहली घटना,,, सारनाथ क्षेत्र में सुबह आठ बजे की है। 

जानकारी के मुताबिक, संविदा लाइनमैन शिवप्रकाश पाल (25) शक्तिपीठ उपकेंद्र से सचिन, अमित सहित अन्य कर्मियों के साथ अनमोल नगर में फॉल्ट ठीक करने आया था। शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम करने के दौरान करंट लगने से शिवप्रकाश धड़ाम से जमीन पर गिरा। 

मौके पर मौजूद साथियों ने आननफानन में शिवप्रकाश पाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इधर, हादसे से आक्रोशित शिवप्रकाश के परिजन शक्तिपीठ उपकेंद्र पर पहुंचे। लेकिन वहां कोई अधिकारी नहीं मिला। 

इस घटना के बाद सारनाथ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति काफी देर तक प्रभावित रही। सुरक्षा उपकरणों के अभाव में इससे पहले भी कई बिजली कर्मचारी अपनी जान गंवा चुके है। 

करंट लगने के बाद पोल पर ही लटका रहा कर्मचारी,,,,,,, 

आज की दूसरी घटना,,, सिगरा के चंद्रिका नगर कॉलोनी के पास बिजली पोल पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने के कई मिनट बाद तक पोल पर ही लटका रहा। लोगों ने समझा की उसकी मौत हो चुकी है। लेकिन जैसे ही मौके पर मौजूद लोगों को दिखा कि कर्मचारी कुछ हरकत कर रहा है तो लाइन कटवाकर उसे नीचे उतारा और अस्पताल भिजवाया कर्मचारी का नाम ज्ञानेंद्र (30) बताया जा रहा है। चौकाघाट विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मचारी के तौर पर वह कार्यरत था।