Headlines
Loading...
काशी विश्वनाथ धाम का मंदिर चौक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ढका जाएगा,,,।

काशी विश्वनाथ धाम का मंदिर चौक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ढका जाएगा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। काशी विश्वनाथ धाम के 'मंदिर चौक जल्द ढका जाएगा। बारिश, धूप व सर्दी में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस सम्बंध में मंदिर प्रशासन को तैयारी करने का निर्देश दिया है।काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वालों के लिए पांच प्रवेश द्वार तय हैं। 

इसमें वीआईपी गेट, गंगा प्रवेश द्वार और सरस्वती फाटक गली से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर चौक से मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। विशेष अवसरों व भीड़ अधिक होने पर मंदिर चौक में कतार भी लगाई जाती है। 

कई बार कतारबद्ध बाबा भक्तों को कड़ी धूप व बारिश का सामना करना पड़ता है। चूंकि धाम में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस लिहाज से उनकी सुरक्षा की चिंता भी मंदिर प्रशासन ने की है। 

Published from Blogger Prime Android App

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पूरे मंदिर चौक को ढकने के लिए मंदिर प्रशासन को निजी कॉट्रैक्टर से वार्ता कर इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया है। अस्थायी व स्थायी दोनों व्यवस्था की संभावना तलाशने के लिए भी कहा गया है। 

आने वाली गर्मी से पूर्व यह तैयारी कर ली जाएगी। जिससे गर्मी व बरसात में दर्शनार्थियों को सुविधा प्रदान किया जा सके। और गर्मी व बरसात की परवाह न करते हुए दर्शनार्थी आराम से बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सके।