यूपी न्यूज
काशी विश्वनाथ धाम का मंदिर चौक दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए ढका जाएगा,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। काशी विश्वनाथ धाम के 'मंदिर चौक जल्द ढका जाएगा। बारिश, धूप व सर्दी में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस सम्बंध में मंदिर प्रशासन को तैयारी करने का निर्देश दिया है।काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वालों के लिए पांच प्रवेश द्वार तय हैं।
इसमें वीआईपी गेट, गंगा प्रवेश द्वार और सरस्वती फाटक गली से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर चौक से मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। विशेष अवसरों व भीड़ अधिक होने पर मंदिर चौक में कतार भी लगाई जाती है।
कई बार कतारबद्ध बाबा भक्तों को कड़ी धूप व बारिश का सामना करना पड़ता है। चूंकि धाम में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस लिहाज से उनकी सुरक्षा की चिंता भी मंदिर प्रशासन ने की है।
