यूपी न्यूज
उत्तर प्रदेश सरकार का पावरलूम बुनकरों के लिए बड़ा फैसला, मिलेगा अनुदान,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,वाराणसी)। दुनिया भर में अपनी बनारसी साड़ी और सिल्क ब्रोकेड के लिए मशहूर वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के बुनकरों के लिए एक अच्छी खबर है।
अब उन्हें अपने करघे चलाने के लिए पारंपरिक बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और न ही बिजली दरों में वृद्धि से उनकी आय में कमी आएगी, क्योंकि योगी आदित्यनाथ सरकार पावरलूम बुनकरों को अपना सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए अनुदान देने जा रही है। वाराणसी जोन के हथकरघा एवं कपड़ा उद्योग के सहायकआयुक्त अरुण कुमार कुरील ने कहा, 'मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना के तहत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके तहत बुनकरों को अपनी इकाइयां चलाने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा, जबकि महिला बुनकरों को विशेष लाभ दिया जाएगा, माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से बुनकरों को काफी फायदा होगा, बिजली कटौती और इससे होने वाली समस्याओं से एक बार में भी ही उन्हें छुटकारा मिल जाएगा, ये अलग बात है कि कब तक ये योजना अमलीजामा पहनती है और इसका प्रभाव क्या होगा ये बाद में साफ हो सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले बुनकरों के लिए वाराणसी में टेक्सटाइल्स पार्क के निर्माण के लिए भी बात हो चुकी है।
एक आंकड़े पर गौर किया जाए तो राज्य में 2.58 लाख हथकरघा बुनकरों और लगभग 4.21 लाख पावरलूम बुनकर हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में देश में पांचवे सबसे अधिक हथकरघा बुनकर हैं, यह राज्य अपने कालीनों के लिए भी जाना जाता है और भारत के लगभग 90% कालीनों का उत्पादन करता है। इसलिए बनुकरों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए दिए जाने वाले अनुदान से फायदा होने की उम्मीद है।