Headlines
Loading...
वाराणसी : गंगा पार फोरलेन के लिए डोमरी गांव का सर्वे पूरा, सफर करने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं,,,।

वाराणसी : गंगा पार फोरलेन के लिए डोमरी गांव का सर्वे पूरा, सफर करने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो वाराणसी),। गंगा पार रेती पर राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क और सिग्नेचर ब्रिज का ब्लू प्रिंट तैयार होने के साथ लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग ने जमीन का सीमांकन शुरू कर दिया है।

Published from Blogger Prime Android App

सड़क के लिए पांच गांवों में से डोमरी गांव की जमीन का सीमांकन पूरा हो गया है, यहां मिली ज्यादातर जमीन सरकारी है। शेष चार गांवों में प्रक्रिया तेजी से चल रही है। टीम को जनवरी माह में सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।

Published from Blogger Prime Android App

गंगा पार राजघाट से रामनगर तक प्रस्तावित 8.15 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क पर कैबिनेट में मुहर लगने के साथ लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है। योजना बड़ी होने के कारण लोनिवि ने एक निजी एजेंसी को साथ लेने का निर्णय लिया है। लोनिवि को तीन विभागों से एनओसी मिल चुकी है, जिन विभागों से नहीं मिली है उन्हें दोबारा पत्र भेजकर देने को कहा है।

इन विभागों से मांगी गई है एनओसी,,,,,,,

रेलवे बोर्ड, रक्षा संपदा, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, सिंचाई, वन विभाग वाराणसी व चंदौली, केंद्रीय जल आयोग, वाराणसी विकास प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।

पर्यटकों को यह मिलेगी सुविधा,,,

तीन फिंगर जेटी (जहां जलयान को ठहराया जा सके) का निर्माण, मंदिर के लिए सिग्नेचर ब्रिज, हेलीपैड, हुनर हार्ट, फूड प्लाजा, किड्स प्ले जोन, योग सेंटर, ग्रीन पार्क, फिंगर जेटी के पास पार्किंग एवं सर्विस रोड। प्रस्तावित फोरलेन सड़क में डोमरी, सूजाबाद, कटेसर, कोदोपुर, रामनगर में रजिस्ट्री पर रोक लगी हुई है।