Headlines
Loading...
उज्जैन : महाकाल के दरबार में पहुंचकर भस्म आरती मे शामिल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, ऋषभ पंत के लिए की कामना,,,।

उज्जैन : महाकाल के दरबार में पहुंचकर भस्म आरती मे शामिल हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी, ऋषभ पंत के लिए की कामना,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (उज्जैन)। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव,एवं वाशिंगटन सुंदर के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का स्टाफभी बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल हुआ।

Published from Blogger Prime Android App

खिलाड़ियों ने विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

ऋषभ के लिए की कामना,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान सूर्यकुमार यादव , कुलदीप यादव वाशिंगटन सुंदर ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर "ओम नमः शिवाय" का जाप करते हुए दिखाई दिए।

Published from Blogger Prime Android App

सूर्यकुमार यादव ने सांसद अनिल फिरोजिया से अलौकिक श्रंगार के बारे में जानकारी हासिल की। भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य पाकर मैं धन्य हो गया। 

Published from Blogger Prime Android App

साथ ही कहा,'बाबा महाकाल से मैंने बहुत सारी मनोकामनाएं मांगी है साथ ही बाबा महाकाल से यह भी कहा है कि मेरे प्रिय दोस्त व क्रिकेटर साथी ऋषभ पंत जल्द ही स्वस्थ हो,और हम सब मेहनत और लगन से अपने काम को करें और देश का नाम रोशन करें यही बाबा महाकाल से प्रार्थना की है।'

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहुंचे महाकाल बाबा के दरबार में

Published from Blogger Prime Android App

इंदौर में खेला जाएगा तीसरा मैच

Published from Blogger Prime Android App

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम एक दिवसीय मैचों की जारी श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंच चुकी है। यह मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें रायपुर से विशेष विमान के जरिये इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचीं, जहां से उन्हें बस के जरिये होटल ले जाया गया।