Headlines
Loading...
गोरखपुर : मुख्य सचिव ने खिचड़ी मेला की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- श्रद्धालुओं की सुविधा का हो पर्याप्त इंतजाम,,,।

गोरखपुर : मुख्य सचिव ने खिचड़ी मेला की तैयारियों का लिया जायजा, बोले- श्रद्धालुओं की सुविधा का हो पर्याप्त इंतजाम,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर ब्यूरो),। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा है कि गोरखनाथ मंदिर के विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा-सहूलियत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्राथमिकता है।

Published from Blogger Prime Android App

मकर संक्रांति पर लगने वाले एक माह के इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन पर्याप्त संख्या में रैन बसेरों व अलाव के इंतजाम सुनिश्चित करे ताकि ठंड के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। इस दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए भी जागरूक किया जाए। 

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा बुधवार को पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान केसाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ीमेला की तैयारियों का जायजा लेने गोरखपुर आए थे। गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

इसदौरानजिलाधिकारीएसएसपी ने मेले को लेकर की गई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवाओं की टोलियों व स्वयंसेवियों को भी जोड़कर उनकी मददली जाए एक माह के इस मेले को रोजगार का भी बड़ा अवसर बताते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर इसकी अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। 

मुख्य सचिव ने कहा कि खिचड़ी मेला व गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय उत्पाद, कला, संस्कृति को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने कहा कि फायर टेंडर की जांच करने के साथ अभी से मॉक ड्रिल भी किया जाए। कोशिश हो कि ट्रैक्टर ट्राली से यात्री परिवहन न हो। इसके साथ ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाने का अभियान अभी से प्रारंभ कर दिया जाए। 

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, आईजी जे रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर, सीडीओ संजय कुमार मीना, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन कर किया मंदिर व मेला परिसर का निरीक्षण,,,,,,, 

मुख्य सचिव व डीजीपी ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद समूचे मंदिर व मेला परिसर का भ्रमण-निरीक्षण कर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का हाल जाना। कंट्रोल रूम जाकर उन्होंनेपरिसर की मॉनिटरिंग के इंतजाम को भी परखा।

Published from Blogger Prime Android App

श्रद्धालुओं को होगा बदलते उत्तर प्रदेश का एहसास,,,,,,,

मंदिर परिसर में मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि शासन-प्रशासन का प्रयास है कि खिचड़ी के मेले में जो लोग यहां पर आएं उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले। श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो व्यवस्था ऐसी होगी कि यहां आने वाले लोगों को बदलते हुए उत्तर प्रदेश का एहसास होगा। श्रद्धालु आसानी से मंदिर में आकर दर्शन कर सकेंगे। स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए डॉक्टरों की तैनाती यहां की जाएगी।

इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एटीएस और एसटीएफ की टीम भी यहां पर लगाई जाएगी। मकर संक्रांति के मौकेपर विशेषट्रैफिक व्यवस्था का इंतजाम किया जाए  और उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, जिससे आमलोगों को पता हो कि उन्हें अपनी गाड़ियां कहां खड़ी करनी है।

गाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग पर होगी। पार्किंग में भी सीसी कैमरे लगवाए जाएं। पिछले साल एक युवक द्वारा गोरखनाथ मंदिर पर हमले के मामले पर उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। उस वक्त भी उसे जल्दी काबू कर लिया गया था और अब और भी सतर्क हैं। साथ ही नेपाल के बॉर्डर इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है।

       ,,,रिपोर्ट: एन.के.यादव,,,