देश विदेश न्यूज
ब्रिटेन में कोरोना के अलावा कई और बीमारियों का बढ़ा कहर!बच्चों-वयस्कों के लिए एडवाइजरी जारी,,,।
एजेंसी डेस्क : ब्रिटेन में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।
वहां कोरोना की पांचवीं वेव आ चुकी है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में पिछले हफ्ते करीब 2 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव हुए थे. वहीं सरकार ने नए साल से कोरोना के आंकड़े जारी करने बंद कर दिए हैं। वहीं अब यहां की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने बच्चों और वयस्कों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद फिर से स्कूल खुलने पर ये एडवाइजरी जारी की गई है।
इसमें कहा गया है कि कोरोना के अलावा फ्लू और स्कार्लेट फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आने वाले हफ्तों में इसके केसों में तेजी से उझाल आ सकता है, इसलिए वयस्कों को सलाह दी जाती है कि अगर वह बीमार है या उनमें बीमारी के लक्षण हैं तो वे घर पर ही रहें। अगर बाहर से निकलना बहुत जरूरी है तो वे मास्क पहनकर ही निकलें।
सरकार ने लोगों से ये की अपील
यूकेएचएसए में मुख्य चिकित्सा सलाहकार प्रोफेसर सुसान हॉपकिंस ने कहा कि जितना संभव हो सके स्कूलों और अन्य शिक्षा और चाइल्डकैअर संस्थानों में संक्रमण के प्रसार को कम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आपका बच्चा अस्वस्थ है और उसे बुखार है, तो उसे तब तक घर पर रहना चाहिए जब तक वह बेहतर महसूस न करें और बुखार ठीक न हो जाए।
उन्होंने कहा कि हाथों को अच्छे से साफ रखने के महत्व के बारे में बताना बेहद जरूरी है, इसलिए घर पर साबुन और गर्म पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं। उन्होंने यह भी कहा कि व्यस्कों को भी अस्वस्थ होने पर घर में रहना चाहिए और अगर बाहर जाना ही है तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। अस्वस्थ होने पर स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर न जाएं या जब तक अति आवश्यक न हो कमजोर लोगों से न मिलें।
उन्होंने कहा कि याद रखें कि फ्लू टीकाकरण अभी भी सभी पात्र लोगों के लिए उपलब्ध है। इसमें वायरस से लड़ने की शक्ति बहुत मददगार है। हमने देखा है कि बुजुर्ग वैक्सिनेशन करवा रह है, लेकिन छोटे बच्चों में अभी यह आंकड़ा कम है. उन्होंने कहा कि फ्लू से गंभीर बीमारी हो सकती है. अपने बच्चे को टीका लगवाने उनकी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा होती है, इसलिए इसके लिए अभी भी देर नहीं हुई है।
जनवरी में पीक आने कीआशंका
ब्रिटेन हेल्थ सिक्योरटी एजेंसी (यूकेएचएसए) सीजनल फ्लू जैसी अन्य बीमारियों की तरह कोरोना की स्थिति पर नजर रखे हुए है। यूकेएचएसए एपडियो मोलॉजी मॉडलिंग रिव्यू ग्रुप (ईएमआरजी) के चेयरमैन डॉ. निक वॉटकिन्स का कहना है कि कोरोना के अगले आंकड़ें छह जनवरी 2023 को पेश होंगे, जो आखिरी होंगे।
वहीं किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पैक्टर का कहना है कि कोरोना और फ्लू के मामले अब भी ब्रिटेन में बढ़ रहे हैं। जनवरी में इसका पीक होने की आशंका है, हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट आएगी।
2022 की शुरुआत में हटा दी गई थीं पाबंदियां,,,,,,,
2022 साल की शुरुआत में कोरोना को लेकर बाकी सभी पाबंदियों को हटा दिया गया था, जिसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने पर सेल्फ-आइसोलेशन का नियम भी शामिल था. सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों से त्योहारी गतिविधियों में शामिल होने से बचने को कहा था, जिन्हें श्वास संबंधी कुछ दिक्कतें हैं या जिनमें किसी तरह के लक्षण पाए जाएं।