Headlines
Loading...
चंदौली :पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाएं,डीएम,,,।

चंदौली :पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं कल्याणकारी योजनाएं,डीएम,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),चदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता देर सायं शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। 

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधि कारीने कहा कि जनपद मेंशासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पूरी पारदर्शिता व समयसीमा के अंतर्गत क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाय। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों को मिलना सुनिश्चित हो। निर्माणाधीन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति व कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजनान्तर्गत छूटे हुए लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अत्यन्त धीमी पाएजाने पर गहराअसंतोष व्यक्त करते हुए सटीक रणनीति बनाकर आशा कार्यकत्र्रियों तथा पंचायत सहायकों को सक्रिय कर तेजी से गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि ऐसे परिवार जिनमे एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है।

प्राथमिकता के आधार पर उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व की बैठकों में बार बार निर्देशित किए जाने के बाद भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार आशाओं व प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकनेतथामुख्यचिकित्साधिकारी को कठोर चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष हेल्थ एवं वेलनेस केंद्रों का निर्माण तेजी से पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसीज को दिया। निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर अविलंब हैंडओवर कराने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से फंक्शनल होने चाहिए। 

जिलाधिकारी ने अमृत योजना के अंतर्गत विभिन्न पार्कों मेंकराए जा रहे कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए जाने तथा कराए गएकार्यों का टेक्निकल टीम गठित कर सत्यापन कराने के निर्देश दिए। मनरेगा से प्रत्येक विकास खंडों में मिनी स्टेडियम बनाए जाने हेतु कॉमन डिजाइन अविलंब तैयार कराकर प्रस्तुतकरने तथाउपयुक्त भूमि को चिह्नित करने के निर्देश परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास को दिया। 

जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में कराए जाने वाले निर्धारित कार्यों को तेजी से पूर्ण कराकर संतृप्त कराने के निर्देश दिए।