Headlines
Loading...
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल ने जन चौपाल लगाकर की ग्रामीणों से वार्ता,,,।

अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल ने जन चौपाल लगाकर की ग्रामीणों से वार्ता,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, सोनभद्र)। अपर पुलिस महा निदेशक जोन, वाराणसी 'श्री राम कुमार' व पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर 'श्री आर0पी0 सिंह' द्धारा चौकी पोखरिया,थाना कोन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसुहारी कला में जनचौपाल कर लोंगो कीसमस्यायें सुनी गयी 

Published from Blogger Prime Android App

तथा उनके द्वारा बताये गये समस्याओ के निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा पानी, बिजली, स्वास्थ्य सम्बन्धी मुख्य समस्याएं बतायी गयी । अपर पुलिस महा निदेशक महोदय द्वारा जन चौपाल मे एकत्रित लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने व शिक्षित करने पर विशेष प्रकाश डाला गया । जिससे क्षेत्र का विकास हो सके एवं उनका जीवन स्तर मे सुधार हो सकें, एवं पढांई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । 

थाना परिसर में जनचौपाल व चौकीदारो का सम्मेलन कर समस्यायें सुनी गयी। तत्पश्चात चौकी चाचीकला में द्वारा रात्रि विश्राम किया गया एवं आज  चौकी चाचीकला में मीडिया कर्मियों सें शिष्टाचार भेंट कीगयी 

इसी क्रम में चौपाल के माध्यम से बताया गया कि सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रो में मादक पदार्थ बनाने/बेचने व परिवहन करने वाले, गौतस्कर, चोरी आदि के अपराध एवं अपराधियों के बारे में गोपनीय सूचना दें, जिससे समय रहते अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। 

जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा दिये गये सुझाव व समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।