Headlines
Loading...
वाराणसी: नए साल पर काशी में टूटा रिकॉर्ड, विश्वनाथ कॉरिडोर से गंगा घाट तक लगी कतार,, शाम 6:00 बजे तक 5लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन,,,।

वाराणसी: नए साल पर काशी में टूटा रिकॉर्ड, विश्वनाथ कॉरिडोर से गंगा घाट तक लगी कतार,, शाम 6:00 बजे तक 5लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क,: (वाराणसी ब्यूरो),।नए साल के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़, शाम 6 बजे तक 5 लाख रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने किए दर्शन,,,।

Published from Blogger Prime Android App

साल-2023 के पहले दिन लोग मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। वाराणसी में भी में आज मंगला आरती के बाद से ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।नए साल के पहले दिन बाबा विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी।

Published from Blogger Prime Android App

मंगला आरती के साथ ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। आरती के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो आम श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ तो दोपहर की भोग आरती तक जारी रहा। दोपहर में भोग आरती के लिए कपाट बंद होने के बाद भी श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन मिलता रहा। शाम के पांच बजे तक चार लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका। शयन आरती तक यह आंकड़ा लगभग 6 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच देशभर से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंच रहे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

भीड़ को देखते हुए यातायात रूट डायवर्जन,,,,,,,

नव वर्ष पर वाराणसी शहर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जौनपुर,आजमगढ़,प्रयागराज और भदोही, गाजीपुर आने वाली निजी बसें,रोडवेज बसों को शहर की सीमा पर ही रोका गया।

Published from Blogger Prime Android App

गंगा घाट और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर नो व्हीकल जोन था। नशे में वाहन चलाने और अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों का चालान व सीज की कार्रवाई भी हुई। चार पहिया वाहनों को क्रेन की मदद से ट्रैफिक पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया। यातायात पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाते हुए सख्त हिदायत भी दी गई थी।