Headlines
Loading...
लखनऊ में पीजीआई चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिज, एक लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत,,,।

लखनऊ में पीजीआई चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिज, एक लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रायबरेली का सफर अब और भी आसान होगा। 

Published from Blogger Prime Android App

लखनऊ में पीजीआई चौराहे के पास चार लेन के फ्लाईओवर का निर्माण किाय जाएगा। नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने निजी कार्यदायी संस्था से सर्वे कराया है।यह सर्वे रिपोर्ट जल्द केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। प्रस्तावित फ्लाईओवर से एक लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से बड़ी निजात मिलेगी। आपको बता दें कि लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सीतापुर, लखीमपुर, सुलतानपुर समेत कई जिलों के गंभीर मरीज रोज बेहतर इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से मरीज और तीमारदारों को काफी परेशानी होती है। 

पीक आवर्स के दौरान यहां एक किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। ऐसे में आवास विकास परिषद की वृंदावन कॉलोनी की बड़ी आबादी को जाम में जद्दो जहद करनी पड़ती है। फ्लाई ओवर बनने से बड़ी अबादी को ट्रैफिकजाम से राहत मिलेगी।

पीजीआई चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए सर्वे किया,,,,,,,

लखनऊ से सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निजी सचिव वैभव डांगे ने अक्टूबर 2021 में नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के तत्कालीन परियोजना निदेशक एनएन गिरि को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया था। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि रायबरेली रोड पर पीजीआई चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए सर्वे किया गया है। केंद्र सरकार को यह सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी।केंद्रसरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।

प्रयागराज से लखनऊ तक सफर होगा और आरामदायक,,,,,,,

उधर, प्रयागराज से लखनऊ तक सफर अब और आरामदायक और आसान होगा। संगम नगरी से राजधानी तक का रास्ता सुगम हो जाएगा। रायबरेली से प्रयाग राज तक फोरलेन सड़क बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क के बनने के बाद वाहन फर्राटा भरेंगे। साथ ही लखनऊ तक सफर में भी कम समय लगेगा। प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर सोरांव तहसील के नौ गांवों के लोगों ने सड़क की जमीन पर 681 अवैध कब्जे कर रखे हैं। इन कब्जों को खाली करने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है।एक में लोग खुद कब्जा खाली नहीं करेंगे तो इसे गिरा दिया जाएगा।