Headlines
Loading...
यूपी में एक महीने तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान, सीएम योगी ने मिशन मोड पर काम करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,,,।

यूपी में एक महीने तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान, सीएम योगी ने मिशन मोड पर काम करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ ब्यूरो),।सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रदेश व्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाने की घोषणा की है। 

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के लिए 5E, एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजंसी केयर और एनवायरमेंट का मंत्र दिया। सीएम योगी ने दरअसल कल मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर काम करने निर्देश दिए गए हैं।

सीएम योगी ने अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिया कि 48 घंटे के भीतर हर थाने, तहसील और बाजारों में सड़क दुर्घटना की तस्वीर लगाई जाए। लोगों को इसको लेकर जागरूक किया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि हाइवे और एक्सप्रेसवे के पास ट्रॉमा सेवाएं और बेहतर की जाएं। इसके अलावा परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को साथ काम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम योगी ने बैठक के दौरान ओवरलोडिंग रोकने के लिए टास्क फोर्स के गठन की भी बात कही है।

सामूहिक प्रयास से संभव है सड़क सुरक्षा - सीएम योगी,,,,,,,

सीएम योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, यह सामूहिक प्रयास से ही संभव है, इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभागों के बीच समन्वय लाना जरूरी है. सीएम योगी ने कहा कि अगले 5 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाए। इसे सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए, सीएम योगी ने मई में भी सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की थी और उसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। बैठक में पुलिस अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों, नगर आयुक्तों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को भी वर्चु्अली बुलाया गया था।