Headlines
Loading...
गोरखपुर : शक बनी मौत की वजह! लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड को गला घोंटकर मार डाला, पुलिस से बोला- दूसरे लड़के से,,,।

गोरखपुर : शक बनी मौत की वजह! लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड को गला घोंटकर मार डाला, पुलिस से बोला- दूसरे लड़के से,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली ब्यूरो),। सोशल मीडिया साइट्स पर दोस्ती और प्यार के बाद लिव इन में रहने वाली युवतियों के लिए ये खबर सावधान करने वाली है। 

Published from Blogger Prime Android App

क्योंकि यूपी के गोरखपुर के रहने वाले युवक ने बिहार की युवती से फेसबुक (Facebook) पर दोस्ती की.इसके बाद प्यार परवान चढ़ा और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. प्रेमी ने प्रेमिका को बनारस और लखनऊ में किराए का कमरा लेकर वहां पर भी साथ रहा। लेकिन शक होने पर उसे गोरखपुर लेकर आया और सुनसान सड़क पर मौत के घाट उतारकर लाश को फेंककर फरार हो गया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

गोरखपुर के एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन्स के व्हाइट हाउस में घटना का खुलासा किया, उन्होंने बताया कि यूपी के गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के ककराखोर गांव के पास भरवल संपर्क मार्ग पर एक 24 वर्षीय अज्ञात युवती की 31 दिसंबर को लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी, युवती की पहचान करने की कोशिश में जुटी पुलिस ने युवती के पास से मिले रेलवे पास में चंदौली के रहने वाले व्यक्ति के नाम और पते पर संपर्क करने पर युवती के परिजनों का पता चला, शिनाख्त करने आए चंदौली जिले के रहने वाले रामरतन सिंह ने लाश की शिनाख्त अपनी पुत्री 24 वर्षीय सरिता मौर्य के रूप में की।

एसएसपी ने आगे बताया कि मूलतः बिहार के कैमूर भभुआ जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के रूपपुर के रहने वाले रामरतन सिंह रेलवे में कार्य करते हैं। वे वर्तमान में परिवार के साथ यूपी के चंदौली जिले के प्लांट डिपो रेलवे कालोनी मुगलसराय में रहते हैं. उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र के बरबसपुर के रहने वाले मारुति नंदन मौर्या उर्फ पवन मौर्या के खिलाफआईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद बेलीपार पुलिस प्रेमी मारुति नंदन की तलाश में जुट गई और उसे आज गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने मीडिया को बताया कि मारुति नंदन उर्फ पवन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती साल 2018 में यूपी के चंदौली जिले की रहने वाली सरिता के साथ हुई थी, दोस्ती प्यार में बदल गई और प्यार परवान चढ़ गया। इसके बाद वे लिव इन रिलेशन शिप में रहने लगे। मारुति नंदन पहले युवती को वाराणसी में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। इसके बाद लखनऊ में किराए का कमरा लेकर वहां पर रहने लगा, इसी बीच प्रेमी मारुति नंदन उर्फ पवन को प्रेमिका के दूसरे युवक से दोस्ती का शक हो गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इसी संदेश की वजह से विवाद होने पर वो सरिता को 30 दिसंबर को गोरखपुर लेकर आ गया। यहां पर वो बेलीपार एरिया के उनवल और महादेवा में उसके साथ शाम तक बाइक से घूमता रहा।

प्रेमी मारुति नंदन ने रात होने पर ककराखोर गांव के पास सुनसान रोड पर कोहरे और सन्नाटे के बीच विवाद होने के बाद उसके मुंह पर पंच मारने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पवन के खिलाफ हत्या और साक्ष्यछिपाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

मूलतः बिहार और परिजनों के साथ यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय की रहने वाली युवती सरिता नर्सिंग की छात्रा रही है। वह लखनऊ में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। नजदीकियां बढ़ने पर सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर पवन उसके साथ  वाराणसी और लखनऊ में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा था. हालांकि इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को नहीं रही है।