Headlines
Loading...
वाराणसी : राजघाट पुल पर लगा भीषण जाम, रेंगते रहे दौड़ने वाले वाहन, सर्दी में राहगीरों के छूटे पसीने,,,।

वाराणसी : राजघाट पुल पर लगा भीषण जाम, रेंगते रहे दौड़ने वाले वाहन, सर्दी में राहगीरों के छूटे पसीने,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (पड़ाव,ब्यूरो)।वाराणसी से पीडीडीयू नगर स्टेशन को जोड़ने वाला राजघाट पुल सोमवार सुबह जाम से कराह उठा। 

Published from Blogger Prime Android App

पड़ाव चौराहे से भदऊ चुंगी डॉट पुल तक घंटों वाहनों के पहिए रेंगते रहे। जाम छुड़ाने में कड़क ड़ाती ठंड में भी पुलिस के पसीने छूट गए।वहीं राहगीर भी हलाकान रहे। पुलिस ने लगभग चार घंटे बाद जब जाम समाप्त कराने में सफलता पाई। 

तब कहीं जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली। हालांकि अभी इस मार्ग पर वाहनों की रफ्तार बेहद कम है। वाराणसी में आए दिन लगने वाला जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हालांकि सोमवार को लगे जाम का कारण बारिश रहा। सुबह हुई बारिश के बाद मालवीय पुल के ज्वाइंट के पास पानी जमा हो गया। इस कारण वाहनों की रफ्तार थम गई। 

Published from Blogger Prime Android App

सुबह पांच के बाद ही वाहनों की कार लगनी शुरू हो गई। स्थिति ऐसी हो गई कि मात्र 3.4 किलोमीटर की दूरी वाहन चालकों ने करीब तीन घंटे में तय की। दोपहर दो बजे किसी प्रकार पुलिस ने जाम समाप्त कराया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सामान्य हुई। सोमवार होने के चलते चंदौली से बनारस आने वाहनों की संख्या भी रोज के मुकाबले ज्यादा थी।

जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस के साथ आदमपुर व रामनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।