Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री मोदी देश को जोड़ने में जुटे, मगर कुछ लोग देश को तोड़ने का षडयंत्र रच रहे: सीएम योगी,,,।

प्रधानमंत्री मोदी देश को जोड़ने में जुटे, मगर कुछ लोग देश को तोड़ने का षडयंत्र रच रहे: सीएम योगी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : ब्यूरो,वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गुरुवार शाम कश्मीरीगंज खोजवां में आयोजित श्रीमद्जगद्गुरु रामानन्दाचार्य के 723वें जयंती समारोह में शामिल हुए।

Published from Blogger Prime Android App

समारोह में मुख्यमंत्री ने मौजूद संतों और हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना के बाद कहा कि आज एक ओर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को जोड़ने वाली ताकत काम कर रही है, जिसमें बिना भेदभाव के समाज के हर तबके को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक मूल्यों और आध्यात्मिक वैभव को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य हो रहा है।आतंकवाद,नक्सलवाद और अराजकता से देश को मुक्त करने का कार्य हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग देश को तोड़ने के नाम पर षडयंत्र रच रहे हैं। वे जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 700 साल पहले साधना की ऊंचाइयों को प्राप्त करनेवालेश्रीमद्गुरुरामानन्दा चार्य ने हर परंपरा को फिर चाहे वो सगुण हो या निर्गुण, सभी को जोड़कर मध्यकालकेआक्रांताओं को भक्ति के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसी के कारण आज का भारत बचा हुआ है। कार्यक्रम ऐसे अवसर पर आयोजित हो रहा है, जब हमारा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है।प्रधानमंत्री ने जिन पंचप्रण की बात की है, उनमें एक प्रण है गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करना। विरासत के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जगद्गुरु रामानन्दाचार्य ने एक संदेश दिया था, "जाति-पाति पूछे नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई"। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य ने जो कुछ भी किया लोक कल्याण के लिए किया। उस काल खंड में जब बर्बर हमले हो रहेथेधर्मअसुरक्षित था, समाज में वैमनस्यता के बीज बोए जा रहे थे।तब उन्होंने समाज के अलग अलग समूहों को जोड़ कर अद्भुत कार्य किया था। भक्ति की सभी परंपराओं को जोड़कर अलग अलग जगह अपने विशिष्ट और उत्कृष्ट शिष्यों को भेजकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उस विलक्षण विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का ये एक महान अवसर है

जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य जयंती समारोह में डॉ रामकमल दास वेदांती, महामंडलेश्वर स्वामी संतोष दास, स्वामी सर्वेश्वरशरण महाराज, काशी वैष्णव संत समाज के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और डॉ दयाशंकर मिश्र दयालू, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी और सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।