Headlines
Loading...
झांसी : चोरी का माल समेत चार शातिर दबोचे गए,,,।

झांसी : चोरी का माल समेत चार शातिर दबोचे गए,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (झांसी, ब्यूरो),। कोतवाली मोंठ थाना पुलिस ने कुछ समय पहले हुई लाखों रुपए की चोरी से पर्दा उठाया है। 

Published from Blogger Prime Android App

गश्त के दौरान भांडेर सड़क शीतला विद्युत गृह के आगे बनी पुलिया के पास से चार शातिर चोरों को धर-दबोचा।इनमें एक बाल अपराधि भी शामिल है। उनके पास से सोने-चांदीजेवरात, मोबाइल सेट्स व 57 हजार रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है।

कोतवाली मोंठ प्रभारी निरीक्षक संजय कमार गुप्ता, उप निरीक्षक रामविनोद पुलिस बल के साथ बीती देर रात गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम शीतला विद्युत गृह के पास बनी पुलिया पर पहुंची। जहां चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दिए। वह पुलिस को देख कर सकपका गए। सभी को घेरा बंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में यह शातिर चोर निकले। 

पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नेपाल सिंह ने कहा, इन लोगों ने अपना नाम लोकेंद्र सिंह राजपूत, हेमंत कुमार कुशवाहा उर्फ छोटू, आशीष राजपूत व एक बाल अपराधी जैकी राजपूत निवासी गांव रेब थाना मोंठ बताया है। 

यह शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। कुछ दिन पहले इन लोगों ने मोंठथाना क्षेत्र में चोरी की घटना की थी। इनके पास से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल समेत 57,150 रुपए नगद बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है। इस दौरान शिववीर सिंह, प्रदीप कुशवाहा, मुकेश कुमार, रामबाबू कटारे सहित अन्य थाने का स्टॉफ मौजूद रहा।

ये हुआ बरामद,,,,,,,

एसपी (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों के पास से एक जोड़ी पायल, मंगलसूत्र के छह मूंगे, दो नाक की कीलें, आधार कार्ड, चार मोबाइल व 57,150 रुपए नगद बरामद किए हैं।