Headlines
Loading...
मुगलसराय कोतवाली के पूर्व थाना प्रभारी का रुपये लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित,,,।

मुगलसराय कोतवाली के पूर्व थाना प्रभारी का रुपये लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : चंदौली ब्यूरो, (एसके गुप्ता),। मुगलसराय कोतवाली में तैनात रहे निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव का रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने उन्हें निलंबित कर दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

मामले कीजांचएएसपीऑपरेशन कर रहे हैं।इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने 31 दिसंबर को उन्हें मुगलसराय थाने से लाइन हाजिर कर दिया था। 

मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के कबीरपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा जमीन पर बाउंड्री वाल कराने के लिए तत्कालीन मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने रुपयों की मांग की थी। आरोप है कि उसने पांच-पांच हजार रुपये करके कुल 20 हजार रुपये प्रभारी निरीक्षक को दिए। 

Published from Blogger Prime Android App

बाद में 23दिसंबर की रात उसकी बाउंड्रीवॉल उनके विपक्षियों द्वारा गिरा दी गई और रात में उसके भाई की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित अगले दिन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने गया तो उससे प्रभारी द्वारा रुपये की मांग की गई। आरोप है कि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव को रुपये देने के बाद पीड़ित की एफआईआर दर्ज हो सकी और वह अपनी ही जमीन पर बाउंड्रीवाल करा पाया

घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव को 31 दिसंबर को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं बृहस्पतिवार को इसी मामले में रुपये लेते हुए निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

Published from Blogger Prime Android App

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया हैमुगलसरायकोतवाली प्रभारी रहे निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव की शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया गया और इसकी जांच एडिशनल एसपी ऑपरेशन को सौंप दी गई है। वीडियो की जांच भी की जा रही है।-अंकुर अग्रवाल, एसपी, चंदौली।