Headlines
Loading...
भारत-न्यूजीलैंड में पहला वनडे आज, अब से थोड़ी देर में होगा प्रारंभ,,,।

भारत-न्यूजीलैंड में पहला वनडे आज, अब से थोड़ी देर में होगा प्रारंभ,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क :  दोहरे शतक के बावजूद टीम से बाहर किये जाने पर मचे बवाल के बाद ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के पहले मैच में अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं।

Published from Blogger Prime Android App

हालांकि उन्हें मध्यक्रम में उतरना पड़ेगा।बांग्लादेश के खिलाफ शृंखला में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले किशन को श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में बाहर रखा गया था।शुभमन गिल को उन पर तरजीह दी गई, जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया। गिल ने तीन मैचों में 70, 21 और 116 रन बनाये। न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

Published from Blogger Prime Android App

केएल राहुल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं, लिहाजा किशन को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वह अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं, तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है। टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर केएस भरत के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि राहुल की गैर मौजूदगी में उन्हें कवर के तौर पर ही रखा गया है।

मैच थोड़ी देर में,,, 1:00 बजे टॉस होगा और 1:30 से मैच प्रारंभ होगा।