Headlines
Loading...
लखनऊ : राजधानी में मिले दो शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त, जानिए कैसे गई जान,,,।

लखनऊ : राजधानी में मिले दो शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त, जानिए कैसे गई जान,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ),।  राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र के हरदोई मार्ग से निकली नहर में झाड़ी में फंसा शव देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

Published from Blogger Prime Android App

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग तीन घंटे बाद झाड़ी में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला. काफी देर शिनाख्त कराने के बाद भी शव की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आशियाना क्षेत्र में बंगला बाजार नहर पुल की तरफ सिचाई विभाग कॉलोनी के सामने बनी दीवार पर लगे लोहे की ग्रिल से एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली. युवक का शव देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव के पहचान कराने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कनौसी पुल के पास नहर में झाड़ियों के बीच एक शव देख क्षेत्र के लोगों ने सूचना दी थी। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से युवक के शव नहर के बाहर निकाला जा सका।शिनाख्त कराने कीकोशिश की गई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है, युवक की उम्र लगभग 37 वर्ष थी। उसने मेहंदी व काले रंग का जैकेट व काला लोवर, सफेद शर्ट चेकदार पहना हुआ था. शव लगभग पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से काफी बातें स्पष्ट हो सकेंगीं।

वहीं आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग 5ः00 बजे बंगला बाजार नहर पुल का साग्रीन की तरफ सिंचाई विभाग कॉलोनी के सामने बनी दीवार पर लगे लोहे की ग्रिल से नहर ओर लटका हुआ लगभग 25 वर्षीय युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. युवक ने फांसी लगाई है। उसके बदन पर सफेद व काले रंग की चेक धारी वाली शर्ट थी। पास ही एक साइकिल बरामद हुए जिस पर काले रंग की टोपी रखी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।