Headlines
Loading...
चंदौली। मौनी अमावस्या को लेकर डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण,,,।

चंदौली। मौनी अमावस्या को लेकर डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, चंदौली),। चहनियां। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर मौनी अमावस्या स्नान व मेले को लेकर जिलाधिकारी ईशा दुहन, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल,ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने बुधवार को बलुआ स्थित गंगा घाट का निरीक्षणकर ब्यवस्थाओ का जायजा लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं बलुआ थाना परिसर में सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल साथ बैठक कर जानकारी लेते हुए बैठक में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को गंगा नदी में स्नान व मेले में किसी भी प्रकार का श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो सभीविभागोंकेअधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्नान व मेले में सभी विभागों के लोग मौजूद रहेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 

जिला अधिकारी ईशा दुहन ने गंगा नदी में बैरिकेटिग, खोया पाया केन्द्र, महिला चेन्जिग रूम, शौचालय व घाट की साफ सफाई आदि ब्यवस्था का जायजा लेते हुए घाट पर गोताखोर, और एनडीआरएफ की टीम, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम में दवा के साथ एंटी वेनम,चारएम्बुलेंस,महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए5 चेंजिंग रूम, 12 अस्थाई शौचालय, वन विभाग द्वारा जगह जगह पर अलाव, जल निगम द्वारा पानी, नगर पालिका द्वारा पानी की 4 टैंकर व दो नगर पालिका द्वारा संचालित 3 शौचालय व घाट पर चौतरफा प्रकाश की ब्यवस्था, लाउडस्पीकर, पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्गों के झाडिय़ों की साफ सफाई, आने वाले मार्गो की मरम्मत, मेले में चार फायर ब्रिगेड को रखने को निर्देशित करते हुए सकलडीहा एसडीएम को खाद्य टीम बनाकर मेले में मिलावटी मिठाई, खाद्य पदार्थ सेंपलिंग करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग को कहा सभी लोग तैयार रहे। श्रद्धालुओ के साथ प्रेम के साथ पेश आये। चोर उचक्कों से सतर्क रहे। आने जाने वाले रास्ते व स्नान करने वाले घाट पर भीड़ न हो लोग लगातार आते जाते रहे। बैरिकेटिंग पर पुलिस तैनात रहे मेले मे भारी वाहन न प्रवेश करे। वही गंगा घाट पर लगी बैरिकेटिग के बाहर कोई गहरे पानी मे न जाय। घाट पर एनडीआरएफ एव गोता खोर की टीम 24 घण्टे तैयार रहे।