यूपी न्यूज
प्रदेश सरकार के मंत्री की यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा में लगा दी गई ड्यूटी, जानिए पूरा मामला,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ)। उत्तर प्रदेश की योगीआदित्यनाथ सरकार में मंत्री की एंग्जाम में ड्यूटी लगा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार में मंत्री और पेशे से शिक्षक डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालु की यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई है।
इसको लेकर लगातार चर्चाएं भी हो रही हैं। हालांकि, मंत्री जी परीक्षा कराने नहीं पहुंचे थे। सवाल है कि ये ड्यूटी किसने लगाई और क्यों?
अयोध्या के इंटर कॉलेज में होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम में लगाई गई थी ड्यूटी,,,,,
आपको बता दें कि मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालु की ड्यूटी अयोध्या के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम में लगाई गई है। फिलहाल, वह एग्जाम टाल दिया गया है।
योगी कैबिनेट में हैं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,,,,,,,
आपको बता दें कि दया शंकर मिश्रा 'दयालु' भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं। 2022 को यूपी विधानसभा चुनाव के बाद पूर्वांचल से आने वाले भाजपा नेता दया शंकर मिश्रा 'दयालु' को इस बार योगी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। दरअसल, योगी कैबिनेट में उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक वह साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि उन्हें वाराणसी जिले से ब्राह्मणों का बड़ा चेहरा माना जाता है।
वाराणसी के डीएवी इंटर कॉलेज में रह चुके हैं प्रधानाचार्य,,,,,,,
सबसे पहले बीजेपी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें पूर्वांचल विकास बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाया।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद उन्हें योगी सरकार में मंत्री पद देकर उनकी जिम्मेदारियों में इजाफा किया गया है।
आपको बता दें कि सरकार में ये मंत्री वाराणसी के डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य भी रह चुके हैं।