Headlines
Loading...
दरोगा पर फायरिंग से पहले सकलडीहा में व्यापारी से लूटी थी बाइक,,,।

दरोगा पर फायरिंग से पहले सकलडीहा में व्यापारी से लूटी थी बाइक,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,वाराणसी),। रोहनिया में दरोगा अजय यादव को गोली मारकर सर्विस पिस्टल लूटने वाले एक लाख इनामी बदमाश लल्लन सिंह ने वारदात से एक हफ्ते पहले सकलडीहा में व्यापारी को गोली मारी थी। 

Published from Blogger Prime Android App

व्यापारी लालव्रत के जबड़े को भेदते हुए गोली पार हुई थी।इसके बाद व्यापारी की बाइक लूटकर बदमाश भाग निकले थे। रोहनिया पुलिस ने मंगलवार को मंडुवाडीह के शिवदासपुर से लालव्रत चौहान की बाइक बरामद की। 

कमिश्नरेट पुलिस ने 21 नवंबर को लल्लन के भाई मनीष सिंह और रजनीश को हरहुआ रिंग रोड पर मुठभेड़ में मार गिराया था। उस समय पुलिस को चकमा देकर लल्लन सिंह भाग निकला था। तत्कालीन पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने लल्लन पर एक लाख का इनाम घोषित करते हुए एसआईटी गठित की थी। 

आठ नवंबर को बदमाशों ने रोहनिया के दरेखू में दरोगाअजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूट ली थी। इस वारदात के ठीक 13 दिन बाद ही बिहारसमस्तीपुर गोलवां निवासी रजनीश और मनीष को पुलिस ने मार गिराया और लूट की पिस्टल बरामद की थी। मुठभेड़ में मारे गए रजनीश, मनीष के बाद उसके भाई लल्लन सिंह की तलाश चल रही है। 

एक नवंबर 2022को सकलडीहा के तेंदुई निवासी लालव्रत चौहान खडे़हरा स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर बाइक लूट ली थी।रोहनिया थानाप्रभारी उपेंद्र सिंह के अनुसार लूट की यह बाइक शिवदासपुर के पुनवासी पटेल के मकान से बरामद हुई। लल्लन सिंह और उसके भाई किराये पर कमरा लेकर यहां रहते थे।

तीनों भाइयों के अपराध का तरीका एक जैसा ही था,,,,,,, 

पुलिस और क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में सामने आया है कि तीनों भाइयों के अपराध का तरीका एक जैसा ही था। गोली मारकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आसपास जिलों में इस तरह की घटनाओं को भी केंद्र में रखकर तफ्तीश की जा रही है। रोहनिया थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह के अनुसार फरार एक लाख का इनामी लल्लन सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

मुठभेड़ के दौरान बरामद हुई बाइक की जांच नहीं हुई पूरी,,,,,,, 

हरहुआ रिंग रोड पर बड़ागांव पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में मारे गए रजनीश, मनीष के कब्जे से बरामद अपाचे बाइक की जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है। इंजन और चेचिस नंबर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बड़ागांव थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदीकेअनुसार इसकी तस्दीक कराई जा रही है। फोरेंसिक से अभी रिपोर्ट नहीं आई है।