Headlines
Loading...
कानपुर : दारोगा ने सबके सामने पकड़ ली सपा विधायक की गर्दन और फिर,,देखे वीडियो,,,।

कानपुर : दारोगा ने सबके सामने पकड़ ली सपा विधायक की गर्दन और फिर,,देखे वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश ब्यूरो),।उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कानपुर अदालत में पेश किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

अदालत से बाहर निकलते समय इरफान सोलंकी ने जब मीडिया से बात करने का प्रयास किया तो पुलिस के एक दारोगा नेविधायक की गर्दन पकड़ तथा खींचने का प्रयास करने लगा।इस पर इरफान सोलंकी भड़क गए। इसका वीडियो सामने आया है।

Published from Blogger Prime Android App

वही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के अदालत से बाहर निकलते ही पुलिस वाले उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे। MLA इरफान सोलंकी ने जब पत्रकारों से बात करने का प्रयास किया तो एक दारोगा ने उनकी गर्दन पकड़कर खींचने का प्रयास किया। इस पर इरफोन सोलंकी नाराज हो गए तथा चिल्लाने लगे।वही इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने समाज वादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी को धक्का देकर पुलिस की जीप में बैठा दिया। 

इससे पहले इरफान सोलंकी ने कहा कि कलम भी इनकी, पेपर भी इनका, अदालत सबकी है,, मैं पहले भी बेगुनाह था, आज भी बेगुनाह हूं, इंशाल्लाह अदालत मुझे बेगुनाह साबित करेगी। फिलहाल अदालत ने दोनों मुकदमों में 14 दिन और गैंगस्टर में एक महीने की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।