Headlines
Loading...
नई दिल्ली गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर परेड में भाग लेगी रवि किशन की बेटी, कड़कड़ाती ठंड में ली है ट्रेनिंग,,,।

नई दिल्ली गणतंत्र दिवस : कर्तव्य पथ पर परेड में भाग लेगी रवि किशन की बेटी, कड़कड़ाती ठंड में ली है ट्रेनिंग,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,नईदिल्ली)।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी। 

Published from Blogger Prime Android App

वो मार्च-पास्ट में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की 148 महिला कैडेटों में शामिल है। रवि किशन ने ट्वीट कर इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मेरी बहादुरी बेटी इशिता शुक्ला देश के सेवा करने के लिए पिछले 3 सालों से मेहनत कर रही है।

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट है, जो इस कड़कड़ाती ठंड में ट्रेनिंग ले रही हैं, और कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे से लड़ रही हैं।

Published from Blogger Prime Android App

रवि किशन ने कहा कि पिता के रूप में ये गर्व करने की बात है क्योंकि 26 जनवरी को वो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश के सामने नेशनल परेड में हिस्सा लेगी,प्रदर्शन करने वाले सभीलोगों को शुभकामनाएं एनसीसी शिविर में भाग लेने वाली 659 लड़कियों में से 148 को गणतंत्रदिवस मार्चिंग दल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया। एनसीसी लड़कियों के दल का नेतृत्व ओडिशा की सोनाली साहू करेंगी।

Published from Blogger Prime Android App

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी इस बार गणतंत्रदिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे, यह पहला मौका है जब मिस्र के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। मिस्र की सेना की एक टुकड़ी भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी।

23 झांकियों को किया गया शामिल,,,,,,,

गौरतलब है कि इस साल के गणतंत्र दिवस परेडमें23झांकियों को शामिल किया जा रहा है, जिनमें से 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की हैं, जबकि छह झांकियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की हैं। गृह मंत्रालय दो झांकी प्रदर्शित करेगा, जिनमें स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की एक-एक झांकी शामिल होगी।

कर्तव्य पथ पर पहला गणतंत्र दिवस,,,,,,,

पिछले साल राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' किए जाने के बाद इस ऐतिहासिक पथ में आयोजित यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने पहले कहा था कि 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निमित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा, और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे है।