यूपी न्यूज
चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,चंदौली),। डीडीयू जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया.जब पीएलपीसी से आ रही मालगाड़ी के वैगन में धुआं निकलने लगा।
जिसके चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। मालगाड़ी मैनेजर संजीत यादव के मुताबिक धनबाद से कोयला लदी मालगाड़ी हरदुआगंज जा रही थी।
मालगाड़ी मैनेजर संजीत यादव ने बताया कि गुरुवार की दोपहर धनबाद से कोयला लदी मालगाड़ी हरदुआगंज जा रही थी. जैसे ही डीडीयू जंक्शन पहुंची की तभी चेकिंग के दौरान आरपीएफ दारोगा रामनरेश राम ने मालगाड़ी के एक वैगन से धुआं निकलते देखा. जिसके बाद मौके पर ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी डिप्टी एसएस डीडीयू व एससीएनएल डीडीयू को दी गई।
वहीं, डिप्टी एसएस कमर्शियल आरआर सिंह के अलावा माल गाड़ी के गार्ड अरुणकुमार यादव, मैनेजर संजीत यादव और ड्राइवर एसपी सिंह शुक्ला, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरेज एंड वैगन नागेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद आरपीएफ कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद कैरेज एंड वैगन विभाग द्वारा फिट बताए जाने के बाद गाड़ी को आगे रवाना किया गया। मालगाड़ी मैनेजर संजीत यादव ने बताया कि धनबाद से कोयला लेकर गाड़ी डीडीयू जंक्शन पहुँची. इस दौरान एक वैगन से धुआं निकलता दिखा जिसकी जानकारी डिप्टी एसएस को दी गई। जिसके बाद रेलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।