Headlines
Loading...
सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली में, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का किया लोकार्पण,,,।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज चंदौली में, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का किया लोकार्पण,,,।


Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चंदौली के पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम की महाविभूति स्थल आएं। 

Published from Blogger Prime Android App

जहां सीएम योगी ने नवनिर्मित दो मंजिला अघोरेश्वर भगवान राम योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया।

जानकारी के अनुसार अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति (समाधि स्थल) स्थल पर गुरुवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएं। सीएम यहां बने दो मंजिले अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसे लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोपहर में जहां वाराणसी के उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। वहीं देर शाम जिले के एसपी अंकुर अग्रवाल ने सीएम के रूट का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिए। एसपी ने कार्यक्रम स्थल से लेकर रूट का मौका मुआयना किया। 

Published from Blogger Prime Android App

अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के पीठाधीश्वर गुरुपद संभव राम बाबा ने निरीक्षण किया। योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के डॉक्टर ए के सिंह ने बताया कि यहां पूरी शरीर कायाकल्प हो जाती है। शिरोधारा कक्ष मे मानसिक रोगियों को ठीक करने का कार्य किया जाएगा। जीरो वोल्ट कक्ष, थैरेपिस्ट कक्ष, प्राकृतिक चिकित्सा कक्ष, योग कक्ष, फिजियोथेरेपी कक्ष, ओस्टियोपेथी कक्ष बनाए गए हैं। इन कक्षों में दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक इलाज करेंगे,इसशिरो धाराकक्ष का हॉस्पिटल में चयन किया गया है।