Headlines
Loading...
वाराणसी की टेंट सिटी में भी होगी गंगा आरती, इस समय तक की बुकिंग भी हो गई फुल,,,।

वाराणसी की टेंट सिटी में भी होगी गंगा आरती, इस समय तक की बुकिंग भी हो गई फुल,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी में गंगा नदी पार रेती पर बनी टेंट सिटी में मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

15 जनवरी से गंगा तट पर सैलानियों को अद्भुत अनुभव मिलेगा। रेती पर बनी टेंट सिटी में यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती भी की जाएगी।यहां ठहरें पर्यटक ही गंगा आरती करेंगे। सुबह और शाम यह आरती की जाएगी। इसको लेकर पर्यटकों में इस कदर रुचि है कि 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक बुकिंग फुल है। इस बुकिंग में दो दिन और एक रात का पैकेज सबसे अधिक है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों को नौका विहार के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम भी ले जाया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

बता दें टेंट सिटी अर्द्धचंद्रकार घाटों के सामने बसाई जा रही है। हाल के महीनों में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा का कहना है कि, दुनिया में काशी की गंगा आरती प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को दोसमय गंगा आरती करवाई जाएगी। 

Published from Blogger Prime Android App

इसी हफ्ते काम पूरा होने की संभावना,,,,,,,

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल का कहना है कि, दो कंपनियां टेंट सिटी बना रहीं हैं। इन दोनों कंपनियों द्वारा कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वीडीए की ओर से 10 जनवरी तक सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस हफ्ते ही सभी विभाग अपना काम पूरा कर सुविधाएं मुहैया कराना शुरू कर देंगे। 

पहली जनवरी को जुटी थी भारी भीड़,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी के गंगा घाटों के किनारे की रेती पर हर साल ठंड के मौसम में जबरदस्त भीड़ उमड़ती है। लोग घोड़े और ऊंट की खूब सवारी करते हैं। वीकेंड और पर्व-त्योहार पर यह भीड़ हजारों की संख्या तक पहुंच जाती है। एक जनवरी को यहां काफी संख्या में लोगों ने पिकनिक मनाया। टेंट सिटी बनने से पहले भी यह काफी चर्चित पिकनिक स्पॉट था, जिसको देखते हुए टेंट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। बता दें टेंट सिटी का निर्माण पिछले कई महीनों से चल रहा था। अब यह मूर्तरूप ले चुका है। यह आने वाले दिनों में वाराणसी में पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह बन जाएगी।