यूपी न्यूज
वाराणसी की टेंट सिटी में भी होगी गंगा आरती, इस समय तक की बुकिंग भी हो गई फुल,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो),वाराणसी में गंगा नदी पार रेती पर बनी टेंट सिटी में मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।

15 जनवरी से गंगा तट पर सैलानियों को अद्भुत अनुभव मिलेगा। रेती पर बनी टेंट सिटी में यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती भी की जाएगी।यहां ठहरें पर्यटक ही गंगा आरती करेंगे। सुबह और शाम यह आरती की जाएगी। इसको लेकर पर्यटकों में इस कदर रुचि है कि 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक बुकिंग फुल है। इस बुकिंग में दो दिन और एक रात का पैकेज सबसे अधिक है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों को नौका विहार के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम भी ले जाया जाएगा।

बता दें टेंट सिटी अर्द्धचंद्रकार घाटों के सामने बसाई जा रही है। हाल के महीनों में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा का कहना है कि, दुनिया में काशी की गंगा आरती प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को दोसमय गंगा आरती करवाई जाएगी।

इसी हफ्ते काम पूरा होने की संभावना,,,,,,,
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल का कहना है कि, दो कंपनियां टेंट सिटी बना रहीं हैं। इन दोनों कंपनियों द्वारा कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वीडीए की ओर से 10 जनवरी तक सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस हफ्ते ही सभी विभाग अपना काम पूरा कर सुविधाएं मुहैया कराना शुरू कर देंगे।
पहली जनवरी को जुटी थी भारी भीड़,,,,,,,
