Headlines
Loading...
क्या यूपी में होने वाली है शराबबंदी? राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के एक बयान ने ला दिया सियासी भूचाल,,,।

क्या यूपी में होने वाली है शराबबंदी? राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के एक बयान ने ला दिया सियासी भूचाल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रदेश ब्यूरो),। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का मंच से छात्रछत्राओंको सम्बोधित करते हुए एक वीडियो सामने आया है। 

Published from Blogger Prime Android App

सम्बोधन का वीडियो यूपी के बलिया में बसन्तपुर स्थित जन नायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह की है।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन का संबोधन बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राज भर के विचारों से मेल खाता है। जहां राज्यपाल प्रदेश के लोगों से शराब नही पीने के लिए संकल्प लेने की अपील कर रही है। 

राज्यपाल का मंच से दिया गया यह बयान तब चर्चा का विषय बन जाता है, जब उत्तर प्रदेश सरकार शराब बिक्री से मिलने वाले आर्थिक लाभ को राजस्व का लाभ बताती है और उत्तर प्रदेश में शराब प्रदेश सरकार के आदेश पर धड़ल्ले से बेची और खरीदी जाती है।

प्रदेश सरकार को शराब बिक्री से मिला रहा है मोटा राजस्व,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

एक तरफ यूपी सरकार प्रदेश के सभी जिलों में आबकारी विभागों को शराब बेचकर मोटा राजस्व देने का टारगेट देती है। वही बात बलिया की करे तोयहां जनसँख्या से ज्यादा शराब की बिक्री है। 

आबकारी विभाग के अधिकारी की माने तो यदि समय पर सरकारी शराब बेचने वाला दुकानदार टारगेट को नही पूरा करता है तो उसकी आरसी कटती है और फिर कार्रवाई होती है। यूं तो बलिया बिहार का बार्डर है और बिहार में शराब प्रतिबंधित है, नतीजन बलिया को शराब तस्करी में महारत हांसिल है। वही अवैध कच्ची शराब पुलिस के नाक के नीचे बनती है। 

हालांकि बिहार की एक घटना ने बिहार समेत पूरे देश को हैरानी में डाल दिया कि जहां शराब पीना और बेचना प्रतिबंधित है, उस बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई। इस घटना ने न केवल बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए बल्कि शराब तस्करी और कच्ची शराब बनाने में महारथ हांसिल बलिया को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।

कब होगा ये सब बन्द - राज्यपाल

Published from Blogger Prime Android App

दूसरी तरफ बलिया में राज्यपाल का सम्बोधन कई सवालों को जन्म दे रहा कि क्या यूपी में शराब बन्द होना चाहिए? जबकि योगी सरकार प्रदेश में शराब बड़े पैमाने पर बिकवा रही है। बता दें कि यूपी में शराब बंदी की मांग सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी की थी। जब कामयाबी नही मिली तो उन्होंने योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भाजपा से गठबंधन भी तोड़ा दिया था। 

वही बिहार के बाद यूपी में भी जगह- जगह शराब बंदी की मांग लोगो द्वारा उठाई गई थी। खासकर महिलाओं ने इसे बंद करने के लिए सरकार से गुहार लगाई लेकिन कोई सफलता नही मिली।

आदत लग जाती है तो इसके बिना नही चलती है - राज्यपाल,,,,

 Published from Blogger Prime Android App

वही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल चुटकी लेते हुए मंच से कहती है संकल्प लीजिये कि 'खाइये लेकिन पीजिए मत, इधर तो ज्यादा है, ये नही होना चाहिए, सबको पता है, लेकिन चस्का है चस्का।' उन्होंने कहा कि 'हमारी सेहत की बर्बादी कर देता है, उसके बाद बच्चे बड़े होते है, तो वो भी वो काम करते रहते है।' इसके आगे उन्होंने अपने भाषण में सवाल उठाते हुए कहा, 'बन्द कब होगा ये सब', एक-एक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि मेरे घर मे ऐसा नही होना चाहिए, कहा मां तो चाहती है कि घर मे नही होंना चाहिए ऐसा, लेकिन आदत लग जाती है तो इसके बिना नही चलती है।'

Published from Blogger Prime Android App

आनंदी बेन पटेल का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है कि अब तो राज्यपाल भी खुले मंच से प्रदेश में शराबबंदी पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के साथ खड़ी है। अब सवाल उठता है कि क्या राज्यपाल का ये संबोधन केवल उत्तर प्रदेश की जनता को ज्ञान देने तक सीमित है या सीएम योगी भी प्रदेश में शराबबंदी को लेकर विचार करेंगे।         ,,,रिपोर्ट::ए.के.केसरी,,,