यूपी न्यूज
महंगाई का तड़का: आटा, मैदा और सूजी के दाम बढ़े, मसालों की कीमतों में भारी उछाल, ये हैं बढ़े हुए रेट,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।गेहूं की कीमत बढ़ने से मंडी में आटा, मैदा, सूजी महंगा हो गया है।
वहीं तड़के की स्वाद बढ़ाने वाला जीरा सहित कई मसालों की कीमतों में भी उछाल आया है। बीते 15 दिनों में कुछ मसालों और गेहूं से तैयार होने खाद्य उत्पादों में पांच रुपये 50 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है।
गोलादीनानाथ के मसाला केराना व्यवसाई प्रभु कुमार केसरी(LIC) ने न्यूज मीडिया प्रतिनिधि को बताया कि पहले300रुपये किलो मिलने वाला जीरा 60 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ। इसी तरह सौंफ 30 रुपये और काली मिर्च 40 रुपये महंगी हुई है।
उधर विशेश्वरगंजमंडी के व्यापारी रामधनी ने बताया कि इन दिनों गेहूं की कीमत बढ़ने से आटा, मैदा, सूजी की कीमत 35 रुपये किलो हो गई है जो 30 से 32 रुपये थी। आने वाले दो से तीन महीनों में गेहूं से बने उत्पाद और महंगे होने संभावना है।
ये है बढ़ी हुई कीमतें,,,,,,,
खाद्य उत्पाद पहले,,, अब
आटा 32,,, 35
सूजी 30,,, 35
मैदा 30,,, 35
मसाला के भाव,,,,,,,
जीरा 300,,, 360
सौंफ 170,,, 200
काली मिर्च 520,,, 560