Headlines
Loading...
श्रृंगार गौरी का पूजन: स्वामी प्रसाद पर भड़के जितेंद्रानंद,'कोढ़िया डेरवारे देहिया पर थूक देब' कहावत से कसा तंज,,,।

श्रृंगार गौरी का पूजन: स्वामी प्रसाद पर भड़के जितेंद्रानंद,'कोढ़िया डेरवारे देहिया पर थूक देब' कहावत से कसा तंज,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव दण्डी स्वामी जितेन्द्रा नंद सरस्वती ने आज सुबह साढ़े आठ बजे ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी का पारंपरिक पूजन किया। 

Published from Blogger Prime Android App

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी के वजूखाने की ओर मुख किए नंदी जी को भी जल चढ़ाया और पूजा की।लगभग 15 मिनट की पूजा पाठ में मां श्रृंगार गौरी को सिंदूर-चंदन लगाया गया। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में भारी फोर्स तैनात की गई। मां श्रृंगार गौरी का यह पारंपरिक पूजन हर साल माघ मास की सप्तमी को किया जाता है। पूजा पाठ के बाद जितेंद्रानंद सरस्वती ने श्रीराम कथा की शुरु की लेकिन उससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीरामचरित मानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर बरसे।

Published from Blogger Prime Android App

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- काशी विश्वनाथ को श्रीरामचरित मानस की कथा सुनाई जाती है। कथा के प्रारंभ में मां श्रृंगार गौरी का पूजन होता है। स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले- कभी स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम योगी आदित्यनाथ के चरणों से जूठे पत्तल उठाते थे। फिर उसी जूठे पत्तल के लिए अखिलेश यादव के पास गए। उससे पहले मायावती के जूठे पत्तल उठाते थे। ऐसे लोगों का कोई ईमान-धर्म नहीं हुआ करता है बस बयानबाजी करते रहते हैं। 

एक बनारसी कहावत है 'कोढ़िया डेरवारे देहिया पर थूक देब,,,,,,,

मतलब, ऐसे डराने और थूकने वालों से फर्क नहीं पड़ता। जो खुद का विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकता, उसे हम नेता कैसे मानें।

Published from Blogger Prime Android App

मां शृंगार गौरी के पूजन के साथ ज्ञानवापी परिसर में मानस का नवाहन पाठ भी शुरू हो गया है।

Published from Blogger Prime Android App

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने तिलक और फूल माला से मां श्रृंगार गौरी की पूजा-पाठ की। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।