यूपी न्यूज
मिर्जापुर : युद्ध स्तर पर चल रहा विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य, जल्द पूरा होगा योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट,,,।
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर ब्यूरो),। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर को भव्य और सुंदर बनाने को लेकर विंध्य कॉरीडोर का निर्माण कराया जा रहा है।
विंध्य कॉरिडोर का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, जहां अबतक लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है।साथ ही मकर संक्रांति तक परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य पूरा होने को लेकर उम्मीद जताई जा रही है।
योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट,,,,,
यूपी के विंध्याचल धाम में विकसित हो रहा योगी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट साकार होने के बाद यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। विंध्यधाम में आने वाले मां विंध्यवासिनी के भक्तों की सारी सुख सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही कॉरिडोर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर तेजी से चल रहा है। तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर प्रदेश सरकार की तरफ से 331 करोड़ की लागत से विंध्य कॉरिडोर का भी निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
राजस्थान से तराशकर लाया जा रहा है पत्थर,,,,,,,
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक विंध्य कॉरिडोर को भव्य स्वरूप देने के लिए अहरौरा के गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। इन पत्थरों को पहले राजस्थान भेजा जाएगा, फिर वहां से तराशकर आने के बाद पत्थर कॉरिडोर की खूबसूरती बढ़ाएंगे। वहीं 130 पिलर के सापेक्ष लगभग सभी पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। विंध्य कॉरिडोर का निर्माण राजकीय निर्माण निगम के द्वारा कराया जा रहा है।
चार प्रमुख द्वार पर बनेगा गेट,,,,,,,
इसमें खास बात ये है कि मां विंध्यवासिनी मंदिर में पहुंचने के लिये कुल सात मार्ग हैं। जिनमे थाना कोतवाली, न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी, पक्का घाट, जैपुरिया गली, पाठक जी की गली और भट्ट जी की गली है। इनमे से पुरानी वीआईपी, थाना कोतवाली, न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी व पक्का घाट की गली पर भव्य गेट बनाया जाएगा। विंध्य कॉरिडोर के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं कमिश्नर व डीएम कर रही है। विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हो जाने के बाद मां विंध्यवासिनी की पहचान विश्व पटल पर चमकेगा।
331 करोड़ की लागत से किया जा रहा है निर्माण,,,,,,,
मां विंध्यवासिनी मंदिर को भव्य स्वरूप देने के लिए लगभग 331 करोड़की लागतसे विंध्यकॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 15 करोड़ 67 लाख की लागत से पुरानी वीआईपी मार्ग का कायाकल्प, 19 करोड़ 41 लाख की लागत से दो मंजिला 50 फीट परिक्रमा पथ, 6 करोड़ 52 लाख की लागत से वीआईपी गली का कायाकल्प, 9 करोड़ 2 लाख की लागत से पक्का घाट गली और 2 करोड़ 35 लाख की लागत से कोतवाली रोड का कायाकल्प किया जाएगा। तीन शिफ्ट में 250 मजदूर लगातार काम कर रहे है।
युद्ध स्तर पर किया जा रहा है कार्य,,,,,,,
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। 130 पिलर के सापेक्ष लगभग सभी बनकर तैयार हो गया है। गलियों के कायाकल्प का भी कार्य जारी है। विंध्य कॉरिडोर में प्रयोग होने वाले पत्थर नक्काशीदार और काफी आकर्षक है, जिसे देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। कुछ दिन बाद विंध्य कॉरिडोर का कार्य दिखने लगेगा।