Headlines
Loading...
चंदौली : स्क्रैप बेचने के आरोप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत तीन को आरपीएफ ने पकड़ा,,,।

चंदौली : स्क्रैप बेचने के आरोप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत तीन को आरपीएफ ने पकड़ा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (एस.के.गुप्ता),। ब्यूरो,चंदौली: डीडीयू आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने स्क्रैप चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।

Published from Blogger Prime Android App

आरपीएफ टीम ने स्क्रैप बेचने के आरोप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से चोरी के 3.5 टन स्क्रैप लदा डीसीएम वाहन बरामद किया। फिलहाल गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, डीडीयू रेल मंडल के फ्लशबट स्थित सिग्नल स्टोर रूम से स्क्रैप इकठ्ठा किया जाता है। आरपीएफ और इंटेलिजेंस टीम को लगातार स्क्रेप बेचने की सूचना मिल रही थी। जिसके मद्देनजर मुखबिर की सूचना आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने पिकअप वाहन का पीछा करते हुए छित्तमपुर समपार फाटक के समीप पकड़ लिया। सुरक्षाबलों ने वाहन को अपने कब्जे में लेने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया।

चालक ने सुरक्षाबलों को बताया कि सिग्नल डिपो के गेट के पास बाहर से सिग्नल डिपो इंचार्ज रामपाल सिंह के कहने पर लोहा लादकर ले जा रहा था, तभी ट्रक के पीछे चेक करने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ मिला। जो खुद रामपाल सिंह ही था। उसे भी हिरासत में ले लिया गया। जो कि सिग्नल डिपो में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

आरपीएफ की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वाहन रेलवे का सिग्नल विभाग का स्क्रैप लोहा लोड है। जिसको वह चोरी छिपे सिग्नल डिपो के बाहर गेट के पास से लोड किया है। जिसे पड़ाव स्थित कबाड़ी की दुकान पर बेचने जा रहे थे। लेकिन इस बीच आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। 

इसके अलावा आरपीएफ की टीम ने पड़ाव स्थित कबाड़ी की दुकान पर भी छापेमारी करते हुए दुकान से भारी मात्रा में रेलवे का सामान पाए जाने पर श्याम लाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ वेस्ट पोस्ट प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि चोरी की स्क्रेप के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3.5 टन चोरी की स्क्रेप भी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त में एक रेल कर्मी भी शामिल है।