Headlines
Loading...
होशियार : कुंवारों की जमी महफिल, लगे ठुमके, सजी भोज की थाली. यहा शादीशुदा की है नो एंट्री,,,।

होशियार : कुंवारों की जमी महफिल, लगे ठुमके, सजी भोज की थाली. यहा शादीशुदा की है नो एंट्री,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने है। 

Published from Blogger Prime Android App

यहां शादीशुदा लोगों के तानों से तंग आकर कुवांरों की भोज पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।

खास बात यह है कि इस भोज के लिए बुलाने के लिए बाकायदा कुंवारों के घर पहुंचकर उन्हें कार्ड देकर आमंत्रित किया गया। कार्ड पर साफ शब्दों में चेतावनी दी गई थी कि कुवारें ही इस भोज में शामिल हों। शादी शुदा लोगों की नो एंट्री थी। भोज के दिन सैकड़ो कुंवारे लोग भोज खाने को जमा हुए और भोज का आनंद लिया फिलहाल, यह भोज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामला राठ तहसील के अतरौली धगंवा गांव का है दरअसल, गांव के कुछ उम्र दराज कुवारें लोगों ने इस अनोखे भोज का आयोजन किया,इसके लिए उन्होंने निमंत्रण कार्ड भी छपवाए, जो घर-घर जाकर बांटे। कुवारों के हाथ में कार्ड रखकर कहा कि भोज में जरूर शामिल होना है.इसअनोखे भोज में पूड़ी सब्जी समेत कई पकवानों को बनवाया गया। आयोजन स्थल पर भोज खाने के लिए गांव और आसपास क्षेत्र के समस्त कुवारें जमा हुए और भोज का आनंद लिया। भोज के आयोजक सत्तूयादव और झुरमुट नामदेव थे,जिन्होंने आने वाले सभी कुवारो का आभार व्यक्त किया। 

जमी कुंवारों की महफिल, जमकर लगे ठुमके,,,,,,,

शादीशुदा लोगों के तानों से तंग आकर अतरौली गांव के कुंवारे की जोरदार महफिल जमीं। भोज का आयोजन गांव के भूपेंद्र राजपूत के खेत में किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

भोज में सभी को पूड़ी सब्जी के साथ कई पकवान खिलाए गए। वहीं, ढोल मजीरों की थाप व बुंदेली लोकगीतों के बीच जमकर डांस हुआ, गांव के कुवारों ने खूब लुत्फ उठाया।

कुंवारों को भी जाने का अधिकार

कार्यक्रम के आयोजक सत्तू यादव ने मीडिया को बताया कि कुंवारों को गांव वाले अपने घर बुलाने से कतराते हैं। उन्हें हीन भावना से देखते हैं। इसी कारण कुंवारों को जोड़ने का काम हमने किया है। इस आयोजन में एक सैकड़ा से ज्यादा कुंवारें शामिल हुए। आगे सत्तू यादव ने कहा हम इस तरह के आयोजन को करते रहेंगे।