Headlines
Loading...
शाहरुख खान को आई बनारसी पान की याद: फैन के सवाल पर बादशाह ने दिया "करारा जवाब", क्या हिंट दे गए पठान ?,,,।

शाहरुख खान को आई बनारसी पान की याद: फैन के सवाल पर बादशाह ने दिया "करारा जवाब", क्या हिंट दे गए पठान ?,,,।


:Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी मनोरंजन डेस्क : बालीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

फिल्म को लेकर इन दिनों शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं और अपने फैन्स से बातचीत का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।हाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर किंग खान से पूछा कि- पान खाने बनारस कब आ रहे हैं ? तो शाहरुख खान ने उनको तुरंत जवाब दिया।

दरअसल, शाहरुख मंगलवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच राज श्रीवास्तव नाम के युवक ने उनसे पूछा कि आप पान खाने बनारस फिर कब आ रहे हैं ? क्या पठान के सुपरहिट होने के बाद आएंगे? तो शाहरुख खान ने उनको जवाब देते हुए कहा- 'पक्का-पक्का. पान बहुत याद आता है बनारस का।

Published from Blogger Prime Android App

दोनों के बीच की ये बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैन्स कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख खान जल्द ही बनारस आएंगे पान खाने।बता दें कि राज श्रीवास्तव नामक शख्स ने एक फोटो भी ट्वीट किया है जिसमें शाहरुख खान बनारस में पान खाते नजर आ रहे हैं। ये फोटो 2017 की है, जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए शाहरुख वाराणसी आए थे।