यूपी न्यूज
शाहरुख खान को आई बनारसी पान की याद: फैन के सवाल पर बादशाह ने दिया "करारा जवाब", क्या हिंट दे गए पठान ?,,,।
:
एजेंसी मनोरंजन डेस्क : बालीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं।

फिल्म को लेकर इन दिनों शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं और अपने फैन्स से बातचीत का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।हाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर किंग खान से पूछा कि- पान खाने बनारस कब आ रहे हैं ? तो शाहरुख खान ने उनको तुरंत जवाब दिया।
दरअसल, शाहरुख मंगलवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी बीच राज श्रीवास्तव नाम के युवक ने उनसे पूछा कि आप पान खाने बनारस फिर कब आ रहे हैं ? क्या पठान के सुपरहिट होने के बाद आएंगे? तो शाहरुख खान ने उनको जवाब देते हुए कहा- 'पक्का-पक्का. पान बहुत याद आता है बनारस का।
