यूपी न्यूज
अखिलेश एक बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करे सद्बुद्धि मिलेगी,केशव प्रसाद मौर्य,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए गुरूवार शाम शहर में आये प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
उपमुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एक बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर आएं, उनको सदबुद्धि मिल जाएगी। बात-बात पर ट्वीट कर टेंट सिटी और काशी के पर्यटन का मखौल न उड़ाएं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर कार्य खत्म होने वाला है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि तेलंगाना में 2024 आम चुनाव से पहले विधानसभा का चुनाव होने वाला है। यहां भी भाजपा की सरकार आने वाली है।
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि उन्होंने एक ऐसे परिवार में जन्म लिया, जिसने देश में परिवारवाद को बढ़ावा दिया। जिनको देश के बारे में जानकारी नहीं हैं । भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा होता कि वह भारत को जानने की यात्रा निकालते।
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का बयान राहुल गांधी स्मार्ट व्यक्ति हैं पप्पू नहीं हैं के सवाल परउपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कभी राहुल गांधी को पप्पू नहीं कहा। रघुराम राजन ने ही उनको पप्पू कहा है।
भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर छिड़े बवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पहलवान नहीं हूं मैं क्या बोलू। फेडरेशन के बारे में मैं कुछ नहीं जानता हूं। यह मामला देश से जुड़ा है, केंद्र सरकार का है।