Headlines
Loading...
नववर्ष के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव और अन्नपूर्णा दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा पार रेती में सैलानियों ने लिए मजे,,,।

नववर्ष के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव और अन्नपूर्णा दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा पार रेती में सैलानियों ने लिए मजे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क (वाराणसी ब्यूरो),।नव वर्ष 2023 के पहले दिन रवि वार को घने कोहरे और भीषण 

Published from Blogger Prime Android App

ठंड के बावजूद धर्म नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ, काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, मां अन्नपूर्णा सहित प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए युवाओं की भारी भीड़ जुटी रही। भोर से ही युवा और आस्थावान नागरिक गंगा में आस्थाकी डुबकी लगाकर बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, कालभैरव के दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध होते रहे। दिन चढ़ने के बाद भी घने कोहरे की चादर शहर को अपने आगोश में लपेटे रही। इसके बावजूद युवा नई उम्मीद और पूरे जोश के साथ दर्शन पूजन कर साल के पहले दिन की शुरूआत करते रहे। 

Published from Blogger Prime Android App

घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच भोर से ही बाबा दरबार में दर्शन पूजन के लिए कतारबद्ध रहे श्रद्धालु, कालभैरव सहित अन्य मंदिरों में भी भारी लक्खा भीड़ देखने को मिली।

गंगा उस पार भी मानो जैसे एक नई काशी बस गई हो, सुबह से ही घने कोहरे के बावजूद लोगों का उत्साह चरम सीमा पर था, हर कोई चाहता था कि नए साल को बरबस ही2साल पहले कोरोना की असर को भुलाकर एक नए उत्सव की तरह मनाया जाए। और इसी प्रकार सारनाथ में मेले जैसा नजारा, नई उम्मीद औरनए जोश के साथ साल के पहले दिन की शुरूआत लोगों ने दर्शनपूजन और पिकनिक मनाकर किया। इस दौरान युवाओं में बाबाकाशी विश्वनाथ, कालभैरव, मांअन्नपूर्णा संकटमोचन दरबार के प्रति श्रद्धा गंगा की मौजों की तरह उफान मारती रही। 

Published from Blogger Prime Android App

दुर्गाकुण्ड स्थित मां कुष्मांडा दरबार, काशी हिन्दूविश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर, लक्ष्मीकुंड स्थित लक्ष्मी मंदिर, सारनाथ स्थित सारंग महादेव दरबार, साहू पुरी स्थित वेदव्यास मंदिर रोहनिया स्थित शूलटंकेश्वर महादेव, दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में युवाओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए जुटी रही। नये साल का गर्मजोशी से स्वागत के बाद युवाओं ने गंगाघाटों के साथ उस पार रेती में, सारनाथ, पड़ाव स्थितपंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल,  बीएचयू परिसर, माल्स और सार्वजनिक पार्को में जमकर मस्ती की। युवाओंं के भीड़ को देखते हुए नगर के सभी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। 

Published from Blogger Prime Android App

सारनाथ में पुरातात्विक खंडहर परिसर, चौखंडीस्तूप मूलगंधकुटी बौद्ध मंदिर परिसर, डियर पार्क, आशापुर चौराहा, हवेलिया चौराहा पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आये। गंगाघाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नव वर्ष के पहले दिन सजेधजेबजड़ों, स्टीमर और नावों पर सवारहोकर नौकायन का आनन्द लिया। गंगा उस पार रेती में भी नव वर्ष मनाने के लिए लोग परिवार के साथ जुटे रहे। रेती पर लोगों ने बच्चों के साथ घुड़सवारी का जमकर आनन्द उठाया। नगर के सभी माल्स में स्थित सिनेमाघरयुवाओं के चलते हाउसफुल नजर आये। शहर में आटो चालक अपने वाहनों को सजाकर गुब्बारे लगा चल रहे थे। सड़कों पर भी चूने से हैप्पी न्यू ईयर लिखकर "नववर्ष 2023" का स्वागत किया गया।

नव वर्ष के पहले दिन जमकर बिका गुलाब और फूलों का गुलदस्ता,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

नव वर्ष के पहले दिन रविवार को नगर में जगह-जगह अस्थायी फूलों, गुलदस्तों की दुकान सजी थी। इंग्लिशिया लाइन और बांस फाटक स्थित फूल बाजार मेंफूलों के राजा गुलाब, बुके और गेंदाको खरीदने केलिएफुटकरविक्रेताओं का आना-जाना दिन भर लगा रहा। विदेशी फूल भी युवाओं ने जमकर खरीदा और इसे उपहार के रूप में दिया। न्यू कपल्स की पहली पसंद देसी गुलाब के साथ अमेरिकी गुलाब, इसके गुलदस्ते व बुके बनी रही। नव वर्ष पर चौतरफा हर-हर महादेव केउद्घोष के बीच हैप्पी न्यू ईयर का शोर सुनाई देता रहा। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी नव वर्ष की बधाई का तांता लगा रहा रहा। 

Published from Blogger Prime Android App

लोग अपने मित्रों और परिचितों को नववर्ष की बधाई देते रहे। दोपहर होते होते ही पूरे बनारस की सड़को पर जनसैलाब देखने को मिला। बनारस के चारों तरफ की सड़के भीड़ एवं वाहनों से भरी पड़ी रही।शाम की वापसी लोगों ने देर रात में अपने घर पहुंच कर नए साल के जाम को कोसते हुए चर्चा की। वाहन चल नहीं रहे थे, बल्कि रेंग रहे थे।