Headlines
Loading...
गोरखपुर : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर लगा एक हजार का जुर्माना,,,।

गोरखपुर : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर लगा एक हजार का जुर्माना,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,कानपुर),।एसीजेएम-पंचम (एमपीएमएलए कोर्ट) उज्जवल उपाध्याय ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू को 14 साल पुराने एक मामले में दोषी पाते हुए एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।

Published from Blogger Prime Android App

अर्थदंड ने जमा करने पर 10 दिन की सजा भुगतनी होगी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बिजली कटौती के खिलाफ कुशीनगर के तमकुही रेलवे स्टेशन के समीप धरना-प्रदर्शन के दौरान रेल रोकने में आरोपित किया गया था।अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक केके मिश्रा ने पैरवी की।

अभियोजन के अनुसार बिजली कटौती के विरोध में 19 अप्रैल वर्ष-2008 को तमकुही रोड स्टेशन के समीप एकता परिषद सेवराही के तत्कालीन अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया था। तब सवारी गाड़ी-252 की हौज पाइप काट कर रेल परिचालन बाधित किया गया था। 

इस पर तमकुही के तत्कालीन स्टेशन मास्टर ने गोरखपुर जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया था। आरपीएफ कप्तानगंज को विवेचना दी गई थी। आरपीएफ के तत्कालीन उपनिरीक्षक अजीत मिश्र ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। कोर्ट में सुनवाई के समय अभियोजन की ओर से पैरोकार दिनेश यादव और रमेशचंद्र सिंह ने आठ गवाह पेश किए।