एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो),। टेंट सिटी में रविवार को पर्यटकों का पहला दल अब से थोड़ी देर में पहुंचेगा।
दोनों क्लस्टरों में 30 से अधिक पर्यटक पहले दिन पहुंच रहे हैं। दिल्ली, बंगलुरु, तमिलनाडु से आ रहे इन पर्यटकों के लिए स्वागत के लिए टेंट सिटी पूरी तरह तैयार है।
शनिवार को टेंटसिटी कोफाइनल टच दिया गया, कैफेटेरिया क्रांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल, रिसेप्शन समेत सभी प्रकार के टेंटों में सुविधाओं को अंतिम रूप दिया गया।
पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह-जगह ई-कार्ट मौजूद है। जिससे पर्यटकों को टेंट सिटी घूमने में आसानी होगी। टेंट सिटी को आकर्षक बनाने के लिए रेती से शिव और मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा बनाई गई है। वहीं रेत से घाटों का लुक बनाया गया है। जो तंबुओं के इस शहर को और आकर्षक बना रहा है। प्रावेग कंपनी के जीएम वरुण पाण्डेय ने कहा कि रविवार को कम संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
उनका स्वागत परंपरागत तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार से ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंचने लगेंगे। निरान टेंट सिटी के प्रबंधक अमित गुप्ता ने कहा कि पर्यटकों को काशी प्रवास का नया अनुभव मिलेगा। पर्यटकों को खुद गंगा आरती करने का भी अवसर मिलेगा।