यूपी न्यूज
मिर्जापुर : सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियम का पालन जरुरी,,,।
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर ब्यूरो),। सड़कसुरक्षा जीवनरक्षाअभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
पुलिसकर्मियों ने ट्रक व अन्य वाहनों पर पचास रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाया।वहीं बच्चों ने रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता से लोगों को यातायात नियम पालन के प्रति जागरूक किया।
लालगंज संवाद अनुसार सीओ लालगंज दीक्षांत राज ने प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया व अन्य पुलिसकर्मियों संग सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत ट्रक,अन्य वाहनोंपररेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकोंकोजागरूक किया। कुल 50 वाहनों पर रेट्रोरि फ्लेक्टर टेप लगाया गया। साथ ही चालकों नियम के पालन के प्रति दिशा निर्देश दिए। जिससे लोग सड़क हादसे का शिकार न हो सके।
हलिया संवाद अनुसार कस्बा स्थित जीप स्टैण्ड के पाससेमाता चौरा, सोनकर बस्ती, ब्लॉक रोड तक रुट मार्च कर लोगों को जागरूक किया।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों, राहगीरों व सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात सप्ताह के तहत यातायात व्यवस्था के नियमों के लिए शनिवार को जागरूक किया। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। 18 वर्ष से कम उम्र के लोग वाहन न चलाएं।