Headlines
Loading...
चंदौली में नौगढ़ रामलीला मैदान की दीवार तोड़े जाने से रामभक्तों में आक्रोश, किया जाम,,,।

चंदौली में नौगढ़ रामलीला मैदान की दीवार तोड़े जाने से रामभक्तों में आक्रोश, किया जाम,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, चंदौली)। नौगढ में प्राचीन रामलीला मैदान चबूतरा की दीवार को जेसीबी मशीन से गुरुवार को तोड़े जाने पर लोग आक्रोशित हो गए।

Published from Blogger Prime Android App

इस कार्रवाई से नाराज लोगों में जेसीबी मशीन को रोककर भाजपामंडलअध्यक्षभगवानदास अग्रहरी के नेतृत्व में नौगढ रावर्ट्सगंज स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। साथ ही एसडीएम अतुल गुप्ता को हटाने की मांग करने लगे। इस दौरान करीब 5 घण्टे तक चक्काजाम रहा। बाद एएसपी सिटी, डीडीओ, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य समेत बीजेपी जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और दोबारा दीवार बनवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर धरना समाप्त हुआ. बीजेपी नेता भगवान दास अग्रहरी ने बताया कि बीते कुछ महीने पहले प्राचीन रामलीला चबूतरा की भूमि पर कुछ लोगों द्रारा अवैध रूप से कब्जा दखल करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसका प्रबल विरोध होने पर उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता, तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामवासियों की बैठक की गई. जिसमें रामलीला चबूतरा को दीवार बना कर घेरे जाने की सहमति बनी. जिसपर तत्काल चंदा के रूपयों का बंदोबस्त करके करीब 50 मीटर लंबी और 7 फीट ऊंची मोटी दीवार बना दी गई.


बीजेपी नेता का आरोप है कि पंचायत के 6 माह बाद उपजिलाधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता की सहमति पर पूर्व मे इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा दखल का प्रयास करने वाले आनंद गुप्ता ने गुरुवार की दोपहर जे सी बी मशीन से दीवार ढहवा दिया. जिससे जानकारी होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों ने नौगढ़ राबर्ट्सगंज स्टेट हाइवे जाम कर दिया. सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. जिसमें बीजेपी नेता भी शामिल हो गए. बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में चक्काजाम की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में एसडीएम अतुल गुप्ता समेत नौगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए बल्कि एसडीएम पर ही मिलीभगत का आरोप लगाने लगे. उन्हें यहां से हटाने की मांग करने लगे. एसडीएम व सीओ नौगढ़ के घंटो प्रयास के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हुए और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.

जिसके बाद जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी, एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विधायक कैलाश आचार्य मौके पर पहुंचे और तत्काल जेसीबी को पकड़ थाने भिजवाया. साथ ही धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होने का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. करीब 5 घण्टे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.